रांची : श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी कृष्णा नगर कॉलोनी के द्विवार्षिक चुनाव के लिए वोट डाले गए। कुल 1385 में से 845 मतदाताओं ने मतदान कर श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी कार्यकारिणी के 21 प्रत्याशियों का चयन किया। अब कमेटी एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो सह सचिव, एक कोषाध्यक्ष एवं एक सह कोषाध्यक्ष का चयन करेगी। 64 फीसद मतदान रहा। कुल 883 वोट में 38 वोट अमान्य पाए गए। मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए पहले मतदान करने वाले 13 सदस्यों को चुनाव संयोजक ने प्रशस्ति पत्र दिया। पहली बार मतदान कर रही महिलाओं में विशेष उत्साह दिखा।

चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी एवं मिले वोट

मनोज ¨कगर -784

हरीश मनुजा -775

केसर पपनेजा -761

दिनेश गखड -738

अंचल ¨कगर -714

हरीश अरोड़ा (भोला) -702

अरुण जसूजा (बंटा ) -671

किशोरी लाल मुंजाल -669

मनोहर लाल जसूजा -665

रमेश तनेजा -665

देवराज मनुजा -631

सुशील गेरा -611

गौरव ¨कगर -604

गौरीशंकर मादनपोत्रा (पप्पू) -597

सुनील कटारिया -587

निखिल धई -579

रोहित तलेजा - 539

ललित ¨कगर - 530

पंकज गखड - 498

नरेश खत्री - 491

मुकेश सिडाना - 464

बोलीं महिला मतदाता

समाज में हम एक दूसरे को करीब से जानते हैं और इसी का लाभ मुझे प्रत्याशियों को चुनने में मिला। मंदिर कमेटी में अभी तक सिर्फ पुरुष मतदाता को ही मतदान का अधिकार था। इस बार मैंने भी मतदान किया। यह सनातन समाज के लिए एक अच्छी पहल है। इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा।

-ज्योति अरोड़ा, महिला मतदाता, श्री राधाकृष्ण मंदिर

मंदिर कमेटी के चुनाव में पहली बार मतदान कर अच्छा लगा और यहां की चुनावी प्रक्रिया को समझने का मौका मिला। बस अब इंतजार इस बात का है कि हम महिलाओं को भी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने का अधिकार मिले।

-पुष्पा चौधरी, महिला मतदाता, श्री राधाकृष्ण मंदिर