रांची (ब्यूरो) : श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को 38वां श्रीसुंदरकांड और श्रीहनुमान चालीसा संगीतमय पाठ का आयोजन हुआ। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने ढोलक, डफली झांझ के साथ श्रीगणेश वंदना करके पाठ प्रारंभ किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक श्रीहनुमानजी महाराज की आराधना की। चुटिया निवासी दीपक अग्रवाल व रेनू अग्रवाल ने श्रीहनुमानजी महाराज के दिव्य अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा, चना गुड़ फल का प्रसाद अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

विधिवत पूजन अनुष्ठान

मंडल के सक्रिय सदस्य संजय सराफ ने पूजन अनुष्ठान विधिवत करवाया। यजमान दीपक अग्रवाल ने श्रीरामचरित मानस ग्रंथ व पाठ वाचक का पूजन चंदन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीहनुमान चालीसा के पाठ में पूरा श्रीश्याम मंदिर जय जयकारों से गूंज रहा था। अखंड ज्योति में सैकड़ों भक्तों ने आहुति दी। इस मौके पर सुभाष पोद्दार और रौनक पोद्दार ने घी सेवा श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा व एक भक्त ने गिरी गोला सेवा निवेदित की। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया मंत्री, गौरव अग्रवाल, मोनू रतन शर्मा, श्यामसुंदर जोशी ने महाआरती के बाद सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया।

शनिवार को भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 25 फरवरी को 51वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन शाम 5 बजे से होगा। जयप्रकाश सिंघानिया अपने परिवार के साथ श्रीश्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे।

108 श्रद्धालुओं का जत्था खाटूधाम के लिए रवाना

श्रीश्याम मित्र मंडल रांची के 108 सदस्य श्रद्धालुओं का जत्था श्रीश्याम मेले के लिए मंगलवार को विमान से श्रीखाटूधाम के लिए प्रस्थान किया। दिल्ली पहुंचकर भक्त बस द्वारा देर रात खाटूधाम पहुंचे और अपने विश्राम भवन में प्रवास कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। खाटू धाम की इस अनुपम यात्रा के संयोजक सुरेश सरावगी, राजीव रंजन मित्तल, श्रवण ढानढनिया उप संयोजक है। बुधवार की सुबह रींगस में पूजन कीर्तन करके सभी यात्री पवित्र ध्वजा निशान को पैदल यात्रा करके खाटू नरेश सरकार को अर्पित करेंगे।

अखंड ज्योति पाठ कल

गुरुवार को मंडल के विश्राम भवन में दरबार सजाकर श्याम बाबा का अखंड ज्योति पाठ अनुष्ठान करके होली उत्सव मना कर भोजन प्रसाद ग्रहण के बाद विश्राम करेंगे। शुक्रवार को खाटू नरेश के दरबार मेंपुन: हाजिरी लगाकर खाटू धाम से विदा होकर सालासर धाम होते हुए सतियो में सिरमौर झुंझुनू के श्री रानी सती मंदिर में पूजन करके रात्रि विश्राम रात्रि भोजन प्रसादी मंदिर में ग्रहण करके वहीं पर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। शनिवार को पुन: प्रात: कालीन पूजा करके देवभूमि राजस्थान से विदा होकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचकर विमान से सभी यात्री रांची पहुंचेंगे। सुरेश सरावगी, अन्नपूर्णा सरावगी, राजीव मित्तल, श्रवण ढानढनिया, अंजू ढानढनिया आदि यात्रा में शामिल है।