रांची (ब्यूरो) । प्राकृतिक जलवायु समाधान पर राज्य स्तरीय सम्मेलन- झारखंड वन भवन तथा स्कूल का एडवांस स्टडीज तथा प्राकृतिक जलवायु समाधान पर राज्य में गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षण झारखंड प्राकृतिक जलवायु समाधान पर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटने प्रकृति आधारित समाधानों की समझ बढ़ाना और प्रोत्साहन करना है इस अवसर पर बोलते हुए श्रीवास्तव ने कहा झारखंड का वन विभाग राज्य के जंगल वन्यजीवियों के संरक्षण प्रबंधन और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है नवाचार और समझदारी के माध्यम से झारखंड में विविधता संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

गहराई से विचार विमर्श

इसके साथ ही गोलमेज चर्चा में वनों घास के मैदान वन्यजीवों और संरक्षित क्षेत्र सहित झारखंड के समृद्ध प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र के द्वारा जलवायु समाधान के योगदान की संभावित क्षमता पर गहराई से विचार विमर्श हुआ गोलमेज सम्मेलनों का इतिहास श्रृंखला जलवायु समान और अनुकूल के लिए प्राकृतिक स्थिति तंत्र का लाभ उठाने के लिए भारत के सक्रिय दृष्टिकोण को रेखा अंकित करती है इस प्रकार के कार्यक्रमों से विधि विविध पारिस्थितिक और सामाजिक आर्थिक संदर्भ में नेचुरल एलाइनमेंट सॉल्यूशन को लागू करने के लिए समाज पूर्ण रणनीति बनी है और क्रियान्वयन शुरू हुआ है।