रांची (ब्यूरो)। जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के ताली कीर्तन से प्रात: 8.30 बजे श्रृंगार आरती के बाद हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष के एकादशी के पूजन दर्शन का। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रात: 5 बजे से भक्तजन अमर पड़े। भक्तजन अपनी अरदास के साथ खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेक रहे थे। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि रम्भा एकादशी के अवसर पर मंदिर में विराजमान खाटू नरेश लड्डूगोपाल जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया।
फूलों से सजाया गया
लाल गुलाब ऑर्किड पीला गेंदा तुलसीदास मोती मुर्गान रजनी की मोटी मोटी फुल मालाओं से मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को सजाया गया। इस अवसर पर हनुमान जी का फूलों का बागा व रिद्धि सिद्धि व प्राचीन तैल चित्रों को भी फूलों से सजाया गया। फिर गुलाब के विशेष रूह इत्र से खाटू नरेश का मसाज करके गोधूलि बेला के पहले मंदिर के कपाट खोल दिए गए। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने सभी गर्भ गृह का सजावट किया।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में तीन घंटे का भजन संकीर्तन व संगीतमय भजन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया संजय सराफ अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार श्याम सुंदर जोशी आदि ने भक्तजनों को प्रसाद अर्पित किया।
धूमधाम से मना एकादशी महापर्व
अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में गुरुवार को कार्तिक कृष्ण रम्भा सह दीपोत्सव एकादशी महापर्व का अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा के साथ मनाया गया। दीपावली पर्व को इस एकादशी पर पूरे मन्दिर परिसर को विभिन्न रंगों के विद्युत की लड़ियों एवम शुद्ध घी के दियों से रोशन किया गया।
प्रात: श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र
(बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रजातियों के रंग बिरंगे ताजा फूलों से श्रृंगार किया गया जैसे गुलाब, बेला, रजनीगंधा, गैंदा, जरबेरा, गुलदौदी साथ ही इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान वीर हनुमान एवम शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया।
संगीतमय संकीर्तन शुरू
रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्र'वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया।
बैठ्यों रांची मं लगाकर दरबार श्याम धनी राज करे और अनोखा जो भी हुआ श्याम तेरे द्वार हुआ
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण भाव विभोर हो रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, गौरव परसरामपुरिया, विकाश पाड़िया, जीतेश अग्रवाल, अजय साबू का सहयोग रहा।