रांची (ब्यूरो) । अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू की रांची यूनिवर्सिटी इकाई एवं मारवाड़ी कॉलेज इकाई के सदस्यों ने रांची यूनिवर्सिटी छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, विशाल कुमार यादव रूफी प्रवीण के नेतृत्व में मारवाड़ी महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं की मूलभूत समस्याओं को लेकर ताला जड दिया। लगभग 3 घंटे चले तालाबंदी के दौरान छात्र-छात्राओं मे यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष दिखा। छात्र आजसू के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कुंभकरण की नींद

छात्र आजसू पिछले कई महीनों से मारवाड़ी महिला की मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग कर रही है लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रही है।

मौके पर मौजूद मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा की मूलभूत सुविधाएं छात्र छात्राओं का अधिकार है उन्हे मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता है।

मारवाड़ी महिला कॉलेज अध्यक्ष रूफी प्रवीण ने कहा कि वॉश रूम की स्थिति दयनीय है,जिसके चलते छात्राएं काफी परेशान रहती हंै।

48 घंटे में समस्या दूर

लगभग 3 घंटे चले हंगामा के बाद मारवाड़ी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर आरके शर्मा, डॉ संजीव चतुर्वेदी, मारवाड़ी कॉलेज के डीएसडब्ल्यू एवं मारवाड़ी महिला कॉलेज की इंचार्ज प्रभा महतो मौके पर पहुंचे एवं छात्र-छात्राओं को समझाते हुए आश्वासन दिया 48 घंटे के अंदर सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र आजसू के सदस्यों ने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से तालेबंदी की जाएगी।