रांची (ब्यूरो) । अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर 21 सालों से लगातार प्रशिक्षण दे रहे साबिर हुसैन, सुबोध कुमार, पाजेब के दीपक सिन्हा के साथ योगश्री नंददुलाल दत्ता जैसे विशेषज्ञों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। समर कैंप में ं विशेष आर्टवर्क सिखाने वाले साबिर हुसैन ने इस कैंप में फेस पेंटिंग, अंब्रेला पेंटिंग एवं कैलीग्राफी की बेसिक जानकारी बच्चों को दी। सुबोध कुमार ने पेंटिंग में कोलाज बनाने की कला की जानकारी दी। दीपक सिन्हा ने फिल्मी संगीत पर सहज नृत्य का प्रशिक्षण दिया, जिसपर बच्चे झूम उठे। नंददुलाल दत्त ने योगासनों के बारे में रोचक ढंग से बताया।

पानी बचाने के उपाय

रोहिणी साइंस क्लब वाले प्रसाद सर ने बच्चों को खेल-खेल में हर जगह जल बचाने के उपाय सिखाए। प्रभाकर अग्रवाल ने अपना परिचय देने की कला की बारीकियां बताईं। अजय गोस्वामी एवं उर्मिला पाडिय़ा के साथ बच्चों ने झूम झूम कर भजन गाए। छोटे बच्चों को मनीष कमल ने चित्र बनाने के लिए प्रेरित किया एवं मीतू विजयवर्गीय के साथ बच्चे नृत्य की ताल पर थिरक उठे। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पटौदिया, मंत्री मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं सजन पाडिय़ा के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। संयोजक रूपा अग्रवाल के नेतृत्व में महिला समिति की सभी महिलाएं तीनों लगी रहीं और आयोजन को उन्होंने सफल बनाया।