रांची(ब्यूरो)। चिरंजीवी स्कूल की तीनों शाखाओं में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे दिन गुरुवार का मुख्य आकर्षण फायरलेस कूकिंग, सलाद डेकोरेशन तथा टैटू मेकिंग रहा, जिसमें बच्चों को फ्रूट तथा वेजिटेबल सलाद को आकर्षक तरीके से काटकर सजाने तथा प्रस्तुत करने के तरीके बताए गए। फायरलेस कूकिंग में बिना आग जलाए खाने के स्वादिष्ट व्यंजन तथा शीतल पेय पदार्थ बनाना सिखाया गया। इसके अलावा कराटे, डांस, म्यूजिक, टैलेंट हंट, रैंप वॉक जैसी गतिविधियां भी आयोजित हुईं। कैंप में चिरंजीवी स्कूल की डायरेक्टर डॉ माया कुमार, प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी, डॉ अर्चना सिन्हा, तथा डॉ मिंत्रा पाण्डेय सभी बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने का काम कर रही हैं तथा शिक्षिकाएं भी काफी उत्साहित हैं। बच्चे भी कौशल सीख रहे हैं तथा कैंप का पूरा आनंद ले रहे हैं।
डीएवी बरियातू में कैंप
डीएवी, पब्लिक स्कूल बरियातू में गर्मियों की छुट्टी को लेकर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को पेंटिंंग, म्यूजिक और स्पोट्र्स से संबंधित गतिविधियां करातई जा रही हैैं। प्रकृति के बीच बैठकर रंगों को उकेरना, सुर-ताल के उतार - चढ़ाव को समझना, खेल के नियमों के साथ खेल भावना, टीम भावना और नियमित अभ्यास का महत्व - इन सभी का ज्ञान वे आनन्द के साथ इन दिनों ले रहे हैं। आट्र्स टीचर रश्मि रेखा पात्रा, म्यूजिक टीचर संचिता मुखर्जी, अभिमन्यु कुमार पाठक और स्पोट्र्स टीचर सारिका कच्छप, अनूप पाण्डेय और कृष्ण कांत ठाकुर के निर्देशन में गर्मियों की छुट्टियों का प्रभावी सदुपयोग कर रहे हैं। प्राचार्य विनय कुमार पाण्डेय ने कहा कि समर कैम्प में विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और अन्य योग्यताओं को दर्शाने का मौका मिलता है। इस दौरान वे बहुत उपयोगी चीजें सीखते हैं, जो उनके जीवन में काम आएगी।