रांची (ब्यूरो) । बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 का सातवां दिन बेहद रोमांच भरा रहा.जहां एक और जूनियर वर्ग में रूल ब्रेकर्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया दूसरी ओर सीनियर वर्ग में रांची सनराइजर्स ने सुपर ओवर में ओशियेनिक सुपर किंग्स पर दोबारा हुए सुपर ओवर में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पहला मुकाबला जूनियर वर्ग में पावर हिटर्स और रूल ब्रेकर्स के बीच खेला गया.रूल ब्रेकर्स ने पावर हिटर्स को हराकर बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया।

यश मैन ऑफ द मैच

यश कटारिया को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीनियर वर्ग के पहले मुकाबले में गोल्डन बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीरज गखड की सधी हुई पारी और धीरज किंगर की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत सात ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए और रांची थंडर्स की टीम को 32 रनों पर ऑल आउट कर 14 रनों से जीत हासिल की.धीरज किंगर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच को टाई कर दिया

रोमांच से भरे दूसरे मैच में ओशियेनिक सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची सनराइजर्स की टीम को ओशियेनिक सुपर किंग्स ने 37 रनों पर रोककर मैच को टाई कर दिया.पहले सुपर ओवर मुकाबले में दोनो टीमों ने तीन तीन रन बनाए और मैच दोबारा टाई हो गया.दूसरे सुपर ओवर मुकाबले में रांची सनराइजर्स ने ओशियेनिक सुपर किंग्स की टीम को दो विकेट से हरा कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.उमंग तलवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे औपचारिक मैच में खालसा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा फाइटर्स की टीम निर्धारित सात ओवरों में छह विकेट खोकर 48 रन ही बना सकी और 17 रनों से मैच गंवा दिया। खालसा किंग्स के मिलन थरेजा मैन ऑफ द बने।