रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-कटहल मोड़ स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर रांची में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया$ इस समारोह में बच्चों के द्वारा गुरु-शिष्य के सम्बन्धों पर आधारित विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया$
इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों का स्वागत काफी मान सम्मान के साथ मांदर के थाप पर एक सामूहिक ट्रेडिशनल नागपुरी डांस के जरिए सभी को बुके एवं माथे पर तिलक लगाकर किया$
शिक्षा अनमोल कड़ी
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एक गुरु वंदना से और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया$ इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा और आरके प्रसाद ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी अनमोल कड़ी है जो सभी मार्गों को प्रशस्त करती है, एक शिक्षक सिर्फ़ बच्चों को पढ़ाते ही नहीं बल्कि समाज को सही दिशा दिखाने का भी कार्य करते हैं।
बच्चों को दिए गिफ्ट्स
विद्यालय के प्रिंसिपल सुषमा सिन्हा ने गुरु-शिष्य के मधुर संबंधों एवम इसकी परंपरा के बारे में विस्तार से बताया$ इस मौके पर विद्यालय के अन्य वरिष्ट शिक्षकों ने भी अपना अपना मंतव्य वयक्त किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों द्वारा सभी शिक्षकों को गिफ्ट एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया$ कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक अक्षय कुमार सिन्हा, निर्मल कुमार चौधरी, संदीप कुमार, पुरुषोत्तम पांडेय, रेणु मिश्रा, सुनीता धार, सुमन सिंह, अंजू कुमारी, अजविया फातिमा, नफीस फातिमा, धीरज कुमार, अर्शी बानो, तबस्सुम खातून, सदफ रहमान, मनोरमा कुमारी, सोमा दास गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।