रांची(ब्यूरो) । बदल रहा पढ़ाई का ट्रेंड, टीचर्स भी रहें अपडेट। ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर सह काउंसलर डायरेक्टर ऑफ एडमिशन एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ शौरी कुटप्पा ने कहीं। वह रांची के मशहूर होटल बीएनआर चाणक्या में क्वालिटी एजुकेशन पर सिटी के टीचर्स की वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा आयोजित रीइमेजनिग वर्कशॉप के दूसरे दिन शुक्रवार को भी टीचर्स को क्वालिटी एजुकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर सीनियर काउंसलर सह ट्रेनर साइमा खान ने भी टीचर्स को क्वालिटी एजुकेशन के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि टीचर्स अपने बच्चों पर प्रभाव छोड़ते हैं। हर छात्र के जीवन की शुरुआत टीचर्स के साथ ही होती है। अगर उनके जीवन में बेहतर टीचर मिल जाते हैं तो उनका जीवन संवर जाता है।
अपडेट रहने पर होगी सहूलियत
अमृता विश्वविद्यालय के डॉ शौरी कुटप्पा ने कहा कि आजकल पढ़ाई का ट्रेंड चेंज हो रहा है। नई एजुकेशन पॉलिसी आने के बाद पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है। ऐसे में टीचर्स को अपडेट होना जरूरी है। टीचर्स जब सभी चीजों से अवेयर रहेंगे। साथ ही अपडेट होते रहेंगे तो उनको अपने छात्रों को पढ़ाने में सहूलियत होगी।
टॉप स्कूलों के टीचर हुए शामिल
इस दो दिन तक चलने वाली वर्कशॉप में रांची शहर के कई बड़े स्कूलों के टीचर्स शामिल हुए। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से रीइमेजनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें टीचर्स को दो दिनों तक छात्रों के साथ कैसे इंट्रैक्शन करना है और पढ़ाई का तरीका कैसा होगा। इसके बारे में एक्सपर्ट द्वारा बताया गया। लगातार दो दिनों तक चले इस प्रोग्राम में टीचर्स ने भी कई नई चीजें सीखीं।
क्या कहते हैं टीचर्स
प्रोग्राम में शामिल टीचर्स ने नई जानकारी मिलने की बात बताई। ब्रिजफोर्ड स्कूल की टीचर ईफत राणा ने बताया कि
हर दिन जब पढ़ाई का ट्रेंड बदल रहा है तो हम टीचर्स को भी ट्रेनिंग मिलने की जरूरत है, ताकि नई चीजों को सीखें और छात्रों को बता पाएं।
-ईफत राणा, ब्रिजफोर्ड स्कूल
इस तरह का प्रोग्राम टीचर के लिए भी आयोजित होना चाहिए। हर दिन पढ़ाई का तरीका बदल रहा है। इस दो दिन के प्रोग्राम में कई नई जानकारियां मिली हैं।
-डॉ वंदना, जेवीएम श्यामली
इस प्रोग्राम से बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। नई एजुकेशन पॉलिसी आने के बाद टीचर्स को इसके बारे में जानना अधिक जरूरी है। टीचर्स को सभी जानकारी होने से छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकते हैं।
-पी संगीता, राइज एकेडमी
इस प्रोग्राम से कई ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाने में मदद मिलेगी। आगे भी इस तरह का प्रोग्राम आयोजित होना चाहिए।
-कृति लता, एस्कॉर्ट इंटरनेशनल स्कूल