रांची (ब्यूरो) । सोमवार को छोटानागपुर पब्लिक स्कूल अपोजिट पीएचईडी ऑफिस में इंटर हाउस ब्वॉयज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 9 और कक्षा 8 के छात्रों ने भाग लिया। टीम 1 में कक्षा 9 के छात्र शामिल थे, जबकि टीम 2 में कक्षा 8 के छात्र थे। इस रोमांचक मुकाबले में टीम 1 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो राउंड जीतकर ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया।

ये रहे विनर

विजेता टीम 1 के खिलाडिय़ों में अरुण, अमित, तनीष, आकाश, शिवम, अंश, प्रांजल, आशीष और ओमकार का नाम शामिल है। वहीं उप विजेता टीम 2 के खिलाड़ी मासूम, केशव, आर्यन, रितेश, हिमांशु, प्रिंस, शाहिल, दिवाकर और अमित शामिल हैं। विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य सुखनाथ महतो ने दोनों टीमों को आशीर्वाद दिया और उनके शानदार खेल भावना की सराहना की। टूर्नामेंट ने छात्रों के बीच टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल परिसर में खेल के प्रति उत्साह और जोश का माहौल बना रहा। इस आयोजन में खेल और अनुशासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया और भविष्य में ऐसे और भी प्रतियोगिताओं की प्रेरणा दी।