रांची(ब्यूरो)। सिटी में वेलेंटाइन वीक लोग हर दिन के हिसाब से सेलिब्रेट कर रहे हैं। शहर के युवा वेलेंटाइन वीक में हर दिन को खूबसूरत बना रहे हैं। इसी के तहत 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन अपने प्यार तक संदेश पहुंचाने का माध्यम टेडी बनेगा। लोगों के बीच इसका खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। रांची के मेन रोड स्थित सॉफ्ट टॉयज स्टोर में लोग अपनी पसंद के टेडी खरीदते नजर आए।
पति के साथ मनाऊंगी टेडी डे
टेडी खरीदने आई निशा कहती हैं कि मैं अपने पति के साथ आई हूं। हमें घर में टेडी रखना पसंद है, क्योंकि आज टेडी बियर डे भी है तो हमारे लिए एक अच्छा तोहफा हो गया मैं और मेरे पति दोनों टेडी के काफी शौकीन हैं। क्योंकि यह एक ऐसा टॉय है जिसमें आप अपने गुस्सा से लेकर प्यार सब कुछ निकाल सकते हैं। साथ ही अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं। टेडी सिर्फ पार्टनर को ही नहीं बल्कि कई बार एक पिता अपने बच्चे को भी देते हैं। या फिर पति अपनी वाइफ को या बहन अपनी बहन को भी देती हैं। इसलिए हमारे पास इसको देखते हुए कुछ डॉल्स छोटे बच्चों के लिए, टेडी बियर बूढ़े और बुजुर्गों के लिए भी टेडी बियर मौजूद हैं। यानी हर वर्ग के लोग यहां शॉपिंग कर रहे हैं।
10 फीट तक का टेडी
हर वर्ग के लिए टेडी मौजूद है। स्टोर के संचालक रंजीत कुमार बताते हैं कि उनके पास 5000 तरह के टेडी हैं। जिसमें हर जानवर से लेकर डॉल तक मौजूद है। यह टेडी की खास बात यह है कि क्वालिटी के साथ-साथ दाम भी काफी किफायत में है, मात्र 50 रुपए से लेकर हम 4000 रुपए तक के टेडी रखते हैं। 50 रुपए में खूबसूरत वेलेंटाइन डे स्पेशल डॉल मिलेगा, वहीं 4000 तक में दस फीट तक बड़ा चिंपैंजी या एलीफेंट मिलेंगे।
यहां मना सकते हैं टेडी डे
अगर आप टेडी डे मनाना चाहते हैं तो अटल वेंडर मार्केट, रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स, रोस्पा टावर, कांके स्थित न्यूक्लियस मॉल, लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल, अपर बाजार स्थित शास्त्री मार्केट आकर खूबसूरत टेडी खरीद टेडी डे को और खास बना सकते हैं।
हर रेंज का टेडी
राजधानी में टेडी डे का कारोबार बढ़ रहा है। सड़कों से लेकर दुकानों और बड़े मॉल तक यह कई कीमतों में उपलब्ध है। आमतौर पर आपको 200 रुपए में भी टेडी मिल जाएंगे, लेकिन दुकानों में इसकी सबसे कम कीमत 350 रुपए है। साइज और क्वालिटी के अनुसार टेडी 10 हजार रुपए के भी आते हैं। आदमकद टेडी की मांग ज्यादा है। जानकार बताते हैं कि वेलेंटाइन वीक के दौरान रांची का बाजार लाखों के टेडी का कारोबार करता है। वैसे तो टेडी सालों भर बेचे जाते हैं, पर वेलेंटाइन वीक पर इसका कारोबार चार से पांच गुना हो जाता है।
कहां से आते हैं रांची में टेडी
सड़कों से लेकर दुकानों तक आपको टेडी बियर मिल जाएंगे, पर इनका निर्माण और आयात अन्य शहरों से होता है। मॉल में बिकने वाले टेडी बियर तो अलग-अलग ब्राड के होते हैं और ये कंपनी द्वारा विभिन्न दुकानों में भेजे जाते हैं। लेकिन अन्य स्थानों पर बिक रहे टेडी कोलकाता और दिल्ली से मंगवाए जाते हैं। ये किसी ब्रांड के नहीं होते और दिखने में एक जैसे होते हैं। हालांकि इनकी क्वालिटी एक सी नहीं होती। टेडी का निर्माण रांची में भी होता है।
लोकल भी तैयार होता है
टेडी निर्माता बताते हैं कि सबसे पहले टेडी की खाल तैयार की जाती है। विभिन्न प्रकार के फर से बने कपड़ों की सिलाई कर आकार दिया जाता है और फिर उसके अंदर रुई भरा जाता है। अंत में टेडी को सील कर बाजार में भेज दिया जाता है। ऑर्डर के अनुसार भी टेडी बियर बनाए जाते हैं।
हर कलर के टेडी हैं खास
लाल : अगर आप किसी को रेड कलर वाला टेडी देते हैं और साथ में दिल पकड़े हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप टेडी देने वाले शख्स को आई लव यू कह रहे हैं।

गुलाबी : अगर आप किसी को पिंक कलर का टेडी गिफ्ट कर रहे हैं तो ये दोस्ती का प्रतीक है। यानी कोई आपकी ओर अट्रैक्ट हो रहा है और आपसे दोस्ती करना चाहता है।

ब्राउन : अगर आपको कोई ब्राउन या गहरे पीले रंग का टेडी गिफ्ट कर रहा है और उसके साथ एक लव लेटर भी है तो इसका मतलब है कि आपका प्रेमी आपको याद कर रहा है।

वेलेंटाइन वीक में टेडी का कारोबार बढ़ जाता है। पिछले 10 दिनों से रोज 20 से 25 टेडी बिक रहे हैं। व्यापार तो मजबूत है, टेडी तो साल भर बिकता है, लेकिन इस वीक टेडी सबसे अधिक बिकता है। उसके बाद बच्चे खेलने के लिए ले जाते हैं।
-रौशन कुमार, टेडी व्यापारी, रांची