रांची: सिटी में अगर आप भी पार्किंग की समस्या को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। जी हां, रांची नगर निगम ने सिटी के 10 पार्किंग को लेकर टेंडर जारी कर दिया है। ई ऑक्शन के जरिए इनकी बोली लगाई जाएगी। 30 जून को पांच पार्किंग की बोली लगाई जाएगी। इसके बाद 15 जुलाई को बाकी पांच पार्किंग के लिए बोली लगेगी।

इन पार्किंग स्पॉट की लगेगी बोली

30 जून को ई बिडिंग

-रंगरेज गली

-सैको ज्वेलरी, मेन रोड

-विशाल मेगा मार्ट, नियर हनुमान मंदिर

-अमेटी यूनिवर्सिटी, ओवरब्रिज

-बहू बाजार के पास

15 जुलाई को ई बिडिंग

-रांची पहाड़ी के पास

-बिग बाजार, कांके रोड

-रातू रोड, न्यू मार्केट, टेम्पो स्टैंड

-मोरहाबादी बाजार

-प्रेमसंस मोटर, कांके रोड

सिटी में हैं 27 पार्किंग स्पॉट्स

रांची नगर निगम ने पार्किंग स्थल के रूप में 27 जगहों को चयनित किया है। रांची नगर निगम के उपनगर आयुक्त ने पार्किंग स्थलों की सूची जारी कर दी है। कहा है कि नगर निगम ने शहर के कुल 27 स्थलों को पार्किंग स्पॉट के रूप में चयनित किया है। कोई भी व्यक्ति इन पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त अन्य जगहों पर वाहन खड़ी करने पर किसी से भी शुल्क लेता है तो पीडि़त लोग नजदीकी थाना, यातायात पुलिस या रांची नगर निगम के फ ोन नंबर 06512200011 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये हैं नगर निगम के 27 पार्किंग स्पॉट्स

बहुबाजार, वाहन पड़ाव, रिलायंस फ्रेश के सामने

यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग

रांची पहाड़ी के समीप

प्रेमसंस मोटर, कांके रोड के सामने

बिग बाजार, कांके रोड के सामने

रंगरेज गली

पेंटालूंस मॉल, डंगराटोली चौक के समीप

हरिओम टावर के सामने

रिलायंस मार्ट, कांके रोड

सेवासदन के सामने

सिदो-कान्हू पार्क के सामने व बगल में

अंजुमन प्लाजा के अपोजिट वूल हाउस के पास

कचहरी चौक, काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के नॉर्थ रोड किनारे तक

रांची क्लब कांप्लेक्स के बाहर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इंडसइंड बैंक

हनुमान मंदिर, टैक्सी स्टैंड, मेन रोड

बिग बाजार के सामने, मेन रोड

वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटोमोबाइल तक

सैन्को के बगल से एसी मार्केट गेट तक

विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक

एमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक

हीरो शोरूम से वी-मार्ट तक, वाया कम्प्यूटर नेटवर्क व राज अस्पताल गुप्ता भंडार से लेदर व‌र्ल्ड तक भाया इंडिया होटल

सिटाडेल, ब्लैकबेरी बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होंडा तक

चर्च काम्पलेक्स के सामने से लेकर नाइस फर्नीचर तक

नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शू तक भाया रोस्पा टावर व बैंक ऑफ

इंडिया के कॉर्नर तक

शारदा बाबू लेन, दो पहिया वाहन, अस्थायी पड़ाव

अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक भाया सदर अस्पताल की बाउंड्री साइड तक

पार्किंग चलाने वाले मांग रहे एक्सटेंशन

लॉकडाउन में कामकाज ठप रहने को आधार बनाकर राजधानी के पार्किंग संचालकों ने नगर निगम से कार्य अवधि में एक्सटेंशन की मांग की है। राजधानी में 27 पार्किंग निगम एरिया में आती हैं, जिसके संचालन के लिए रांची नगर निगम हर साल 11 महीने के लिए टेंडर करता हैं। लॉकडाउन की वजह से 2 महीने पूरा शहर ही बंद रहा। ऐसे में संचालकों को 2 महीने एक रुपए की भी आमदनी नहीं हुई। पार्किंग संचालकों को इस बात की चिंता सता रही है कि 2 महीने की भरपाई कैसे करेंगे। अब सभी पार्किंग संचालकों ने नगर निगम में आवेदन देकर कार्य अवधि में एक्सटेंशन देने की मांग की है। सभी पार्किंग का टेंडर ऑक्शन के माध्यम से हुआ था और लाखों रुपए बोली लगी थी।