रांची (ब्यूरो) । गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रविवार की दोपहर 3.30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। यह दीवान जत्था द्वारा तीन दिवसीय महान गुरमत समागम के सफल आयोजन के लिए वाहे गुरु का शुक्राना अदा करने के लिए सजाया गया। दीवान की शुरुआत सुखमनी साहिब के सामूहिक पाठ से हुई.इसके बाद स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुजांल ने मेरे राम हर जन की हौ बल जाईशबद गायन किया। हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों ने भक्तां दी टेक तूं संगतां दी ओट तू सच्चा सिरजनहाराएवं वडे मेरे साहिबा वडी तेरी वडिआई एवं साहिब मेरा एको है एको है भई एको है जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया।

गुरमत समागम की सफलता

इस अवसर पर मनीष मिढ़ा ने कथा वाचन किया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जीवेंदर सिंह ने गुरमत समागम की सफलता के लिए अरदास कर वाहेगुरु का शुक्राना अदा किया तथा गुरु का हुक्मनामा पढ़ा.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने आयोजन को बेहद सफल बताते हुए गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों से इसी तरह गुरु घर की सेवा में जुड़े रहने को कहा। सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने सभी दीवानों में समय पर शामिल होने के लिए साध संगत का धन्यवाद किया.प्रसाद वितरण के साथ शाम 6.30 बजे दीवान की समाप्ति हुई.मौके पर संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया।

विशेष दीवान सजेगा

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सिख पंथ के दूसरे गुरु श्री गुरु अंगद देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए सोमवार 6 मई की सुबह 07.30 बजे से 10 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस दीवान में मोगा, पंजाब से पधार रहीं बीबी हरप्रीत कौर जी (वाहेनुर) द्वारा कथावाचन होगा एवं लुधियाना की बीबी अमनदीप कौर जी शबद कीर्तन से साध संगत को गुरवाणी से जोड़ेंगी। दीवान समाप्ति के उपरांत सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।

दीवान में सुरेश मिढ़ा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,नरेश पनेजा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,रमेश गिरधर,सागर थरेजा,कमल अरोड़ा,राकेश गिरधर,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,करण अरोड़ा,जयंत मुंजाल,कशिश नागपाल,विनीत खत्री,जीत सिंह,अमन सचदेवा,इनिश काठपाल,संदीप पपनेजा,हर्षित बजाज,रौनित मुंजाल,यश घई,गीता कटारिया,मनोहरी काठपाल,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मनजीत कौर,बिमला मिढ़ा,रमेश गिरधर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे।