रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्या, रांची में 17 नवम्बर को आयोजित होने वाले थिंक-2024 को लेकर प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की गई।
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने बताया कि 17 नवम्बर की शाम 6 बजे होटल बीएनआर चाणक्य में थिंक-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद डॉ शशि थरूर एवं शिवसेना महाराष्ट्र के विधायक आदित्य ठाकरे उपस्थित होंगे। ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर आलीम ज़वेरी, सुवीर शरण एवं अलग-अलग सेक्टर से कई अतिथि मौजूद रहेंगे।
जिम्मेवारी सौंपी गई
आदित्य विक्रम यह भी कहा कि तैयारी बैठक में प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता को लेकर विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है। स्वागत समिति रूद्र शुक्ला, कृष्णा सहाय, संजीत महतो, अनिल सिंह, सांस्कृति आयोजन समिति- शुभम, इवेन्ट मैनेजमेंट समिति गौरव आनंद, ऐलेन एंड्रयू, बैनर प्रचार समिति- अनुराग गुप्ता, डिजिटल टीम उज्वल गुप्ता, रजिस्ट्रेशन स्मिता एंड टीम को जिम्मेवारी दी गई।
कल आएंगे आदित्य
आदित्य विक्रम ने बताया कि शिवसेना महाराष्ट्र के विधायक पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे 17 नवम्बर को रांची पहुंचेंगे। वहीं ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद डॉ शशि थरूर शाम 04.30 बजे रांची पहुंचेंगे। जहां उनलोगों का एयरपोर्ट में आदिवासी संस्कृति के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
तैयारी बैठक में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुयश सिन्हा, प्रदेश सेक्रेटरी मीनाक्षी सिंह, रांची महानगर अध्यक्ष कृष्ण सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह, हृदय लक्ष्मण, रुद्र शुक्ला, एलन एंड्रयू, जेनेट एंड्रयू, आयुषी प्रियदर्शी, सरवर पॉल, रंजीत सिसोदिया, ओम प्रकाश सिंह, अनुराग मिश्रा, शुभम, राजीव चौरसिया, श्रीकांत कुमार, अदनान शेख, उज्जवल गुप्ता, शिवम, निमेष पांडे, धु्रव, रितिक राज, संजू शर्मा आदि लोग मौजूद थे।