रांची : (ब्यूरो) । एक टीचर ही बच्चों का सही भविष्य सुनिश्चित करता है। ब'चे अपने जीवन में किस तरह आगे बढ़ें, इसमें टीचर का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। यूं कहा जाए कि शिक्षकों का अस्तित्व ही जीवन में सफलता का आधार होता है, तो यह कहीं से भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने कही। वे शुक्रवार की शाम दैनिक जागरण -आई नेक्स्ट अमृता विश्व विद्यापीठम के तत्वावधान में आयोजित टीचर ब्रिलियंस अवार्ड में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रख रहे थे। मौके पर झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन की सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्या भी उपस्थित थीं।
सम्मान से मिलती है ऊर्जा
जीपीएससी सदस्य डॉक्टर अजिता भट्टाचार्य ने कहा कि आज के समय में टीचर्स और छात्रों का संबंध बहुत महत्वपूर्ण है। शुरू से ही स्टूडेंट्स और टीचर्स का संबंध मजबूत रहा है। आजकल के टीचर्स अपने छात्रों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर पढ़ाई करते है। एक गुरु का मतलब अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है। शिक्षक को चाहिए कि वह ब'चों की गलती को बिना बताए उसे सुधारे। टीचर एक चैलेंजिंग प्रोफेशन है और इसे चैलेंज की तरह लेना चाहिए। हमें इस बात को समझने का प्रयास करना चाहिए कि आखिर छात्र को समझने में कहां दिक्कत हो रही है। और, जिन्होंने इस बात को समझा है, उन्होंने एक से बढ़कर एक छात्रों का गढ़ा है। जिस शिद्दत के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, उससे बेशक सभी में ऊर्जा का संचार हुआ है।
दो कैटेगरी में मिला सम्मान
शुक्रवार को आयोजित समारोह में दो कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया। इस दौरान सिटी के 20 शिक्षकों तथा प्रिंसिपल्स को ब्रिलियंस अवार्ड प्रदान किया गया। इनमें 8 को एडमिनिस्ट्रेटिव कैटेगरी और 12 को सब्जेक्ट टीचर्स कैटेगरी में सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार और जेपीएससी की सदस्य डॉक्टर अजिता भट्टाचार्य के अलावा 'यूरी की सदस्य डॉ पूनम निगम सहाय ने सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया।
बेस्ट टीचर्स कैटेगरी में अवार्ड
1. विवेक कुमार सुमन, एलए गार्डन हाई स्कूल (बेस्ट इंग्लिश टीचर)
2. गुरु चरण वर्मा, निरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल कांके (बेस्ट मैथ्स टीचर)
3. डेजी मुस्कान केरकेटा, सेंट गैब्रियल और मोनिका स्कूल (बेस्ट साइंस टीचर)
4. मनोहर कुमार पाठक, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली (बेस्ट म्यूजिक टीचर)
5. रेनू मिश्रा, संत माइकल पब्लिक स्कूल (बेस्ट संस्कृत टीचर)
6. उमा सिंह, चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल (बेस्ट हिंदी टीचर)
7. विश्वजीत कर्मकार, न्यू कैंब्रियन पब्लिक स्कूल (बेस्ट स्पोर्ट्स टीचर)
8. डॉ शहनवाज कुरैशी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स बरियातू (बेस्ट सोशल स्टडीज टीचर)
9. विकास कुमार चौबे, एसकॉट इंटरनेशनल स्कूल (बेस्ट केमेस्ट्री टीचर)
10. अंजली कुमारी सोनी, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, बेस्ट कंप्यूटर साइंस टीचर
11. रानी तबस्सुम, लिटिल एंजेल हाई स्कूल (बेस्ट बायोलॉजी टीचर)
12. कुमारी टुंपा पॉल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े (बेस्ट फिजिक्स टीचर)
एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड
1. पीएस कालरा, विकास विद्यालय (बेस्ट इन्नोवेटिव ऑनलाइन टीचर)
2. परमजीत कौर, सरला बिरला पब्लिक स्कूल (पेडागोजी)
3. विनय कुमार पांडेय, डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू (द पॉपुलर चॉइस)
4. सुनील कुमार सिंह, डीएवी गांधीनगर (बेस्ट इंस्ट्रक्शनल लीडर)
5. संजय कुमार, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली रांची (बेस्ट डिजिटल एजुकेटर)
6. किरण यादव, निरजा सहाय डीएवी कांके (बेस्ट को करिकुलर)
7. राम कृष्णा महतो, बलदेव पब्लिक स्कूल (द क्रिटिक्स अवार्ड)
8. सुषमा सिन्हा, संत माइकल पब्लिक स्कूल (बेस्ट लाइफ साइंस)
'यूरी ने किया चयन
इस अवार्ड में टीचर्स और प्रिंसिपल का सेलेक्शन 'यूरी के माध्यम से किया गया। 'यूरी सदस्य के रूप में डॉ पूनम निगम सहाय, एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ इंगलिश रांची यूनिर्वसिटी रांची और डॉ अनुज कुमार तिग्गा प्रिंसिपल संत पॉल कॉलेज बहू बाजार शामिल थे। इन्होंने अलग-अलग कैटेग्री में वरियता और उपलब्धि के आधार पर चयन किया।
The existence of teachers is the basis of success