रांची (ब्यूरो) । आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी
इस भोग के अतिप्रिय भजनों से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 85 वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान कैलाश सिंघानिया आशा सिंघानिया सुभाष सिंघानिया परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित कर सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। सिंघानिया परिवार ने खाटूनरेश को प्राकृतिक पंखा डोलाकर भोग स्वीकार करने की मनुहार की।
आशीर्वाद प्राप्त किया
भोग लगे अमृतमय प्रसाद को सिंघानिया परिवार ने वृहद भंडारे में मिलाकर महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाता है। 85 वें श्री श्याम भंडारा के प्रसाद में वेजीटेबल पुलाऊ आलू परवल चना का सब्जी केसरिया जलेबी का प्रसाद श्री श्याम मंदिर में ही मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में निर्मित किया गया था। भंडारे का वितरण समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया था।
लगी लंबी-लंबी कतारें
हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारें लग गई। खाटू नरेश की जय जयकारो जय घोष से संपूर्ण छेत्र गूंज रहा था। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जयकारों के बीच सिंघानिया परिवार व मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद का वितरण शुरू किया गया। लगभग 3000 से 'यादा लोगों ने अमृतमय महाप्रसाद प्राप्त किया।
इन्होंने किया सहयोग
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, कैलाश सिंघानिया, आशा सिंघानिया, सुभाष सिंघानिया, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढ़िया, श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व सांसद अजय मारू, अनिल नारनोली, राजीव रंजन, मित्तल स्नेह पोद्दार, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, अमित सरावगी, वेद भूषण जैन, राहुल मारू, श्याम सुंदर जोशी, कौशल चौधरी, कमलेश सावा, अंकित, राजेश कटारुका, मनोज खेतावत, स्नेहा पोद्दार, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल, रमा सरावगी, सरिता अग्रवाल, अभिषेक सरावगी, साहित्य, पवन, मनीष वर्मा, झूलन मुंडा, उपेंद्र पांडे, सुक्रा उरांव, संजय शर्मा, अमित महतो, अभिषेक गुप्ता, तरुण शर्मा, नकुल मुंडा, कुमार पवन शर्मा, मदन सोनी, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, संजय सर्राफ सहित 50 से 'यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।
75 वां श्री सुंदरकांड पाठ
मंगलवार को सांय 4.30 बजे से 75 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है।
सुनील मोदी आशा मोदी परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखण्ड 'योति प्र'वलित करेंगे। वहीं गुरुवार को रंभा एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया है। श्रवण जालान नेहा जालान अपने परिवार के साथ बाबा श्री श्याम की अखंड 'योति प्र'वलित करेंगे तत्पश्चात भजनों का कार्यक्रम रात्रि तक चलेगा। उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।