--जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

--अगले माह से ट्रैफिक पुलिस भेजेगी रिमांइडर, अनदेखी पर बढ़ेगी परेशानी

--अप्रैल से अक्टूबर तक 18 करोड़ का काटा जा चुका है चालान

रांची : ट्रैफिक चालान कटने के बाद बेखबर रहने वालों की अब परेशानी बढ़ेगी। अनदेखी करने पर गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो सकती है। इसकी प्रक्रिया अगले माह से शुरू हो जाएगी। वैसे वाहन चालक जिनके चालान लंबित हैं, जुर्माना जमा नहीं किया गया है उन्हें रिमाइंडर भेजा जाएगा। रिमांइडर के बाद कोर्ट से समन भेजा जाएगा। समन की अनदेखी पर कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट निर्गत कराया जाएगा। यह वारंट गैर जमानतीय होगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि अप्रैल माह से लेकर अबतक 18 करोड़ रुपये का चालान जेनरेट हुआ हैं। इनमें कुछ ही चालान के जुर्माना जमा कराए गए हैं। पें¨डग चालान पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब सख्ती बरती जाएगी। चूंकि परिवहन नियमावली के अनुसार 15 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा कर देना है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से नरमी बरती जा रही थी। लेकिन अब फिर से नियम के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन चालान जमा किया जाना शुरू

रेड लाइट जंप को छोड़ अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए ऑनलाइन चालान जमा किया जाना शुरू हो गया है। अब लोग ऑनलाइन ट्रैफिक चालान के जुर्माने की राशि जमा कर सकेंगे। कोरोना काल में ट्रैफिक चालान जमा करने के काउंटर और ऑनलाइन डोमेन बंद था। फिलहाल काउंटर नहीं खुला है, लेकिन ऑनलाइन शुरू कर दिए गए हैं। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालान मिलने के बावजूद जुर्माना की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए पहले दो बार रिमाइंडर भेजा जाएगा। इसके बाद कोर्ट की प्रक्रिया के तहत वारंट निर्गत कराया जाएगा। इससे बचने के लिए लोगों को समय पर चालान जमा कर देना चाहिए।

अजीत पीटर डुंगडुंग, ट्रैफिक एसपी रांची।