रांची (ब्यूरो) । तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के परासी गांव में एकदिवसीय टुसू चौड़ल और रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह तमाड़ पश्चिमी जीप सदस्य विजय सिंह मानकी, केंद्रीय सदस्य हीरालाल दास और प्रखंड अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बूगी वूगी डांस और हमर किना दसा हलक गो गाने के कलाकार रिया महतो और अजय मुंडा के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में चौड़ल नृत्य मंडली के द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया। नृत्य कला और चौड़ाल को देखते हुए प्रथम पुरस्कार आमलेशा को 5000 रुपया द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए उरमाल को तृतीय पुरस्कार 2000 रुपया लुंगटू और वॉकी भी चौड़ल दल को सांत्वना पुरस्कार अतिथियों के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

चोगागुटू की टीम विनर

26वीं वाहिनी डुगरडीह समवाय के द्वारा लुंगटू स्थित खेल मैदान में कमांडेंट एसडी शेरखाने की अध्यक्षता में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ष 2023-24 के अंतर्गत समवाय के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव के 8 टीमों के बीच आयोजित मेगा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चोगागुटू और डुंगरडीह के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूट आउट के जरिए चोगागुटू की टीम विजय रही। खेल के दौरान ग्रामीणों के लिए मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। कमांडेट ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा मे लाने तथा फिटनेस, ताकत, सहनशक्ति समन्वय, लचीलापन के साथ टीमवर्क अनुशासन, सामाजिक जुड़ाव को विकसित करना तथा फ्री मेडिकल सुविधा मुहैया करना है। वहीं वाहिनी के कमांडेन्ट के नेतृत्व में वाहिनी द्वारा अनेक नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे- मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा, कंप्यूटर ट्रेनिंग, तथा कौशल विकाश प्रशिक्षण कर्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है।