रांची (ब्यूरो): लोगों का कहना है कि पुलिस न तो उन्हें सुरक्षा दे पा रही है और न ही अपराधियों को गिरफ्तार करने मेें सफल हो रही है। पिछले दो दिनों में दो मर्डर ने रांची को दहला कर रखा दिया है। एक के बाद एक हो रहे अपराध से पुलिस की नींद उड़ गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

पुलिस है परेशान

वैसे तो छिटपुट घटनाएं अक्सर होती रही हैं, लेकिन इस हफ्ते दो मर्डर, लाखों रुपए की चोरी और अपराध के अन्य मामले राजधानी के पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए हैं। बुधवार को एदलहातू में जमीन कारोबारी धमन राम को सरे शाम गोली मार दी गई, तो वहीं लालगुटवा में भी सूरज महली को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके अलावा चुटिया और बरियातू में आधा दर्जन घरों में हुई चोरी की वारदातों ने भी पुलिस को परेशान कर रखा है। आलम ऐसा है कि पुलिस एक वारदात का खुलासा भी नहीं कर पाती है कि दूसरे कांड को अंजाम दे दिया जाता है।

दे रहे पुलिस को चुनौती

लोग तो यह भी कह रहे हैैं कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने उन मामलों को तो सुलझा लिया जिसमें आपसी रंजिश के तहत अपराध हुए, लेकिन पेशेवर तरीके से हुई घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। फायरिंग, हत्या, छिनतई से शहर की सडक़ों पर व्यवसायी, महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैैं। बुधवार को खुलेआम एदलहातू और ललगुटवा इलाके में सरे राह फायरिंग कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। एदलहातू में जमीन कारोबारी धवन राम की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने अपराधी कालू लामा गिरोह के गुर्गों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कांड में ये दोनों लोग शामिल थे या नहीं। पूछताछ और पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

सूरज मर्डर केस में एक अरेस्ट

इटकी थाना इलाके में बुधवार को सूरज महली हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष है और वह दलादली का रहनेवाला है। गिरफ्तार आरोपित से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है और इस मामले में और अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। बता दें कि जमीन कारोबारी सूरज महली को सिर में गोली मार दी गई थी। उसके शव को नदी में फेंक दिया था।

आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

डबल मर्डर के विरोध में रांची वासियों ने सिटी के अलग-अलग इलाकों में सडक़ जाम कर दिया। एक और जहां गुरुवार की सुबह एदलहातु के सभी गली मोहल्लों के रास्तों को बंद कर आवागमन रोक दिया गया, वहीं दूसरी ओर ललगुटवा और कटहल मोड में सडक़ जाम कर स्थानीय लोग प्रदर्शन करने लगे। रोड जाम से चार से पांच घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाकर जाम को खत्म कराया। साथ ही पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया।

चोरों ने भी उड़ाई नींद

राजधानी में चोरी की वारदात भी थम नहीं रही है। बीत दस दिनों में एक दर्जन से अधिक इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मकान और दुकान में भी चोराीं ने हाथ साफ किया है। दो दिन पहले नामकुम सदाबहार चौक स्थित वंदना अपार्टमेंट के दो फ्लेट में चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों रुपए नकदी, ज्वेलरी और कीमती सामान ले उड़े। अगले ही दिन टैगोर ही रोड के हेरिटेज अन्नपुर्णा अपार्टमेंट के तीन फ्लेट से कैश समेत 10 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी कर ली। वहीं, 18 नवंबर को लालपुर स्थित सिल्वर अपार्टमेंट के फ्लेट में भी चोरी हुई। इसी महीने आठ नवंबर को कांके थाना क्षेत्र मेें रहने वाले सिद्धार्थ के घर से चोर्रां ने दो लाख रुपए कैश और जेवरात चुरा लिए। कांके के बोडिय़ा चौक स्थित मोबाइल शॉप, रातू रोड स्थित मोबाइल शॉप समेत दर्जनों दुकान और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरी के किसी मामले का पुलिस ने अबतक कोई खुलासा नहीं किया है। न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।

धमन और सूरज मर्डर केस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की छापेमारी भी जारी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

नौशाद आलम

रूरल एसपी, रांची