रांची (ब्यूरो) । शनिवार को रांची में आरके म्यूजिकल के बैनर तले बनी शार्ट फ़िल्म आप समझते नहीं और सरप्राइज पार्टी का विमोचन हुआ$ राजकुमार पाठक के निर्देशन में बनी आप समझते नहीं फिल्क जहां समाज के सामने गंभीर सवाल उठाती है। वहीं सरप्राइज पार्टी फनी मोमेंट क्रिएट करती है। शॉर्ट फिल्म में राजकुमार पाठक, सेजल जैन और जयदीप सिंह ने मुख्य भूमिका निभाकर जहां दर्शकों को सोचने पर विवश किया है। वहीं डॉक्टर की भूमिका में डॉ तुषार आर्या ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

समय बीतने के बाद

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे युवा पीढ़ी सब समझती है पर समय बीत जाने के बाद$ उन्हें समझ में आती है। यही इस लघु फ़िल्म का लार्जर देन लाइफ मैसेज है$ दूसरी शार्ट फ़िल्म सरप्राइज पार्टी गुदगुदाती भी है और फैमिली बांड को भी दर्शाती है$ आरके म्यूजिकल के यूट्यूब चैनल पर इसे देखा जा सकता है$ विमोचन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा, फ़िल्म के सभी कलाकार और कला जगत के कई लोग मौजूद रहे$