रांची(ब्यूरो)। आप भी यदि घर से वाहन लेकर निकल रहे हैं तो गाड़ी के सभी पेपर साथ लेकर निकलें, ताकि आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। हर चौक-चौराहे पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई। काम नहीं करने वाले इंस्पेक्टर्स पर कार्रवाई भी हो रही है। अभी दो दिन पहले ही सीनियर एसपी ने 14 अलग-अलग थाना प्रभारियों को शो कॉज नोटिस भेजा है। गौरतलब हो कि 25 मई को मतदान होना है, जिसे लेकर लगातार लॉ एंड आर्डर सुधारने की मीटिंग चल रही है। पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

सुबह ही चेकिंग शुरू

राजधानी रांची में क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने ड्राइव शुरू किया है। सिटी की सड़कों पर सुबह से जांच अभियान शुरू कर दिया जा रहा है। देर शाम तक यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टू व फोर व्हीलर को रोक कर जांच की जा रही है। मंगलवार को भी सिटी के विभिन्न इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। रांची में कई चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने दो एवं चारपहिया वाहनों की जांच की। कागजात के साथ चालक की भी तलाशी ली गयी।

एसएसपी का थानेदारों को निर्देश

सिटी के सभी थाना प्रभारियों को लगातार चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में मेन रोड, रातू रोड, कचहरी चौक आदि जगहों पर अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोग बगैर गाड़ी के कागजात लिये चलते हुए पकड़े गए। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने के कारण कई वाहन चालकों पर फाइन लगाया गया। वहीं, कुछ लोगों को समझा छोड़ कर दिया गया, ताकि अगली बार से गलती न दुहराया जाए। पीसीआर और गश्ती दल को भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

नहीं हो रहा क्राइम कंट्रोल

एक ओर पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर अपराधी भी पुलिस को लगातार चुनौती देने में जुटे हैं। दो दिन पहले ही नामकुम थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। बाइक सवार अपराधियों ने रिलायंस पेट्रोल पंप कर्मी से 1.70 लाख रुपए लूट लिये। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी पैसे बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। नामकुम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अपराधियों की धर पकड़ में भी जुटी हुई है।

इंस्पेक्टर्स को शोकॉज

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों से उनके इलाके के लॉ एंड आर्डर से संबंधित रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जिसे थाना प्रभारियों द्वारा समय रहते पेश नहीं किया गया है। इससे नाराज एसएसपी ने जिले के 15 थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। एसएसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन विधि-व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट चुनाव कोषांग को भेजें, लेकिन निर्धारित समय में थाना प्रभारियों द्वारा रिपोर्ट चुनाव कोषांग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसी कारण विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध जवाब मांगा गया है।

इन थाना प्रभारियों को शो-कॉज

नामकुम थाना प्रभारी

लालपुर थाना प्रभारी

कोतवाली थाना प्रभारी

डेली मार्केट थाना प्रभारी

बुंडू थाना प्रभारी

सदर थाना प्रभारी

डोरंडा थाना प्रभारी

टाटीसिलवे थाना प्रभारी

तुपुदाना ओपी प्रभारी

पिठोरिया थाना प्रभारी

पंडरा ओपी प्रभारी

बेड़ो थाना प्रभारी

विधानसभा थाना प्रभारी

अनगड़ा थाना प्रभारी

दलादली ओपी प्रभारी