रांची(ब्यूरो)।गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने श्री गुरु गोविंद सिंहजी के चार साहिबजादों की शहादत पर प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंहजी के चार साहिबजादे की शहादत पर हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस घोषणा का स्वागत किया है और इसे सिख समाज के लिए गर्व का विषय बताया है।
सभा की विशेष बैठक
प्रधानमंत्री के इस फैसले को लेकर सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड, गुरुद्वारा साहिब में सुबह दस बजे एक विशेष बैठक बुलाई गई। सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने वीर बाल दिवस को राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाला बताया। इस विशेष बैठक में अर्जुन देव मिढा, सुंदरदास मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, मोहनलाल अरोड़ा, प्रेम मिढा, मोहन काठपाल, जीवन मिढा, सुरेश मिढा, विनोद सुखीजा, हरीश मिढा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, हरगोविंद सिंह, हरजीत बेदी, मनोहर मुंजाल, कमलजीत मिढा, चरणजीत मुंजाल, अनूप गिरधर, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, अशोक गेरा, महेश सुखीजा, प्रताप खत्री, राकेश गिरधर, हरीश मुंजाल, कमल मुंजाल, महेंद्र अरोड़ा, रमेश गिरधर, नीरज गखड़, बसंत काठपाल, डॉ अजय छाबड़ा, उमेश मुंजाल उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय चार साहबजादों की राष्ट्रभक्ति को सच्ची श्रद्धांजलि है और आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा देगा। वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। राज्य सरकार द्वारा भी साहबजादों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सकें।
हरविंदर सिंह बेदी, गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा

प्रधानमंत्री जी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहबजादों की शहादत पर हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने का फैसला सिख समाज के लिए मान एवं सम्मान का विषय है। सत्संग सभा द्वारा हर वर्ष शहादत को मुख रखते हुए शहादत सप्ताह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के उपलक्ष में विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री जी को लख-लख बधाई।
-अर्जुन देव मिढा, सचिव, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा

प्रधानमंत्री जी द्वारा चार साहबजादों को समर्पित वीर बाल दिवस मनाए जाने का फैसला अभिनंदनीय है। साहबजादों की शहादत को उचित सम्मान देकर प्रधानमंत्री ने भारत ही नहीं पूरे विश्व में एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया है, विश्व भर के लोगों को साहबजादों की कुर्बानी के बारे में जानना चाहिए। यह ऐलान लोगों में नई रूह फूंकने के समान है।
-नरेश पपनेजा, मीडिया प्रभारी, गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा