रांची (ब्यूरो) । रविवार को साईं नाथ विश्वविद्यालय, रांची में विश्वकर्मा पूजा बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति- प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजन करते हुए किया गया। देवताओं के वास्तुकार और शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति, निष्ठा और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।

उत्कृष्टता की प्रेरणा

विश्वविद्यालय के कुलपति- प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल ने प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्वकर्मा पूजा हमें अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। छात्रों को अधिक से अधिक मशीनी, प्रायोगिक एवं तकनीकी ज्ञान लेने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षण, परिश्रम, रचनात्मक, सामाजिक और सृजनशीलता के द्वारा विश्वविद्यालय और राष्ट्र निर्माण के कार्यो में एकजुटता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया और भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना किया कि सभी के जीवन में सफलता और समृद्वि बनी रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो सुनिता कुमारी, प्रो अंकित वर्मा, प्रो अशोक सुमन अम्बेडकर, प्रो एनुल हक, प्रो राजू महतो, प्रो धीरज कुमार, सोहन महतो, रजनीश रौशन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्याथी उपस्थित थे।