रांची (ब्यूरो) । सेंट गेब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल एदलहातू, मोरहाबादी में बुधवार को बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत बच्चों ने स्लोगन, कविता लेखन और कविता वाचन तथा पेंटिंग किया। कार्यक्रम में स्कूल के बाहर आते जाते राहगीरों को मतदान की महत्ता के विषय में बताया गया। प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेटटा ने मतदान का सही प्रयोग कर देश के लिए शिक्षा,समानता, रोजग़ार, विकास और कल्याणकारी शासन लाने के लिए अपना महत्वपूर्ण मतदान देने की अपील की। उप प्राचार्य साइमन सारकी ने आने वाले भविष्य में बच्चों को मतदान के महत्वपूर्ण विषय को बताया। मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम में विद्यालय सचिव डेजी मुस्कान केरकेटटा, शिक्षिकाएं उषा रानी देमता, संध्या शर्मा, मनोरमा सिंह, प्रेमा कुमारी, कंचन वर्मा, गुलराना, रिंकू देवी, जीवंती एकका, अंजू कुमारी, शिक्षक संजय कुमार सिंह, प्रकाश साहू, राकेश सिंह, राजकुमार महतो एवं सौरभ मित्रा भी शामिल हुए।

शिहान सुनील किस्पोट्टा गए देहरादून

आगामी 9 से 12 मई तक देहरादून में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा देहरादून के लिए रवाना हुए। वे आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि प्रतियोगिता कैडेट जूनियर सीनियर एवं अंडर 21 का आयोजन देहरादून में किया गया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं के लिए भी खिलाडय़िों का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का हिस्सा बना खुद में एक सम्मान के रूप में है।