रांची (ब्यूरो) । मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल एवं इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, रांची में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, भावी मतदाताओं को जागरूक कर मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित करना था। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास पड़ोस, परिजन एवं अन्य को मतदान करने एवं मतदान केन्द्र तक लाने के लिए वे प्रेरित करें। ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए।

ऐप की जानकारी दी

कार्यक्रम में उन्हें फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया एवं ऐप की जानकारी दी गई गई, जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर 1950. कार्यक्रम के पश्चात इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के डायरेक्टर डॉ सच्चिदानंद मिश्रा ने छात्र छात्राओं से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।

आरयू के पीजी विभाग में वर्कशॉप

शनिवार को पीजी विभाग (अंग्रेजी) के एनएसएस विंग के तत्त्वाधान में सेहत और उसके रख रखाव में योग की महत्ता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मिलन कुमार सिन्हा, जो कि एक मोटिवेशनल वक्ता एवं कॉलमनिस्ट भी है, ने अपनी बातें बखूबी रखीं। विषय प्रवेश कराते हुए, डॉ पूनम निगम सहाय, प्रोग्राम ऑफिसर, एनएसएस, ने अच्छी सेहत के गुणों का विकास करने में योग की प्राचीन महत्ता दर्शाई। विभागाध्यक्ष डॉ विष्णु चरण महतो ने कहा कि सेहत के बिना कुछ भी संभव नहीं है और योग इसमें बहुत सहायक है। सिन्हा ने सेहत के विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा की और फिर योग की केंद्रीय भूमिका पर गौर करते हुए, विभिन्न सूत्रों पर समग्र रूप से चर्चा की। मौके पर विभाग के डॉ राज कुमार शर्मा, डॉ सुमित कुमार डे, डॉ ईवा हंसदा (गोस्सनर), एसआरएफ/जेआरएफ, शशांक, प्रीति, नुकेश, रमन, सुप्रिया, बिस्वजीत, निशा, नेहाश्री, हर्षिता एवं एनएसएस के वॉलंटियर सेम 3,सेम 1 एवं पीएचडी कोर्सवर्क के छात्र भी उपस्थित थे।