रांची (ब्यूरो)। रांची में सड़कों को खोदकर अंडरग्राउंड केबलिंग और पाइपलाइन बिछाने के बाद उनकी मरम्मत न करने को लेकर सिटी के पार्षद मुखर हुए हैैं। शहर के 53 वार्डों में से ज्यादातर में कोई न कोई डेवपलमेंटल वर्क हुआ है। इसके बाद सड़कें टूटी-फूटी ही छोड़ दी गई हैैं। एकाध वार्ड ऐसे भी हैैं, जहां के पार्षद ने सड़कों की मरम्मत कराने में सफलता हासिल की है, लेकिन अधिकतर जगह एजेंसी वापस ही नहीं लौटी है। इसे लेकर रविवार को 'दैनिक जागरण-आई नेक्स्टÓ की ओर से रांची कॉलिंग के तहत वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें शामिल वार्ड पार्षदों ने अपनी राय रखी। सभी ने एक स्वर में कहा कि उन्हें सड़कों की बुरी स्थिति किसी कीमत पर मंजूर नहीं है। इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ निगम की बोर्ड मीटिंग में आवाज उठाई जाएगी। यहां प्रस्तुत है पार्षदों के विचार:

जिम्मेवारी तय होनी चाहिए

जिस सड़क को खोदकर उसके भीतर पाइपलाइन या केबल डालने की योजना तैयार होती है, उसकी मरम्मत के लिए पहले से ही जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। हर काम के लिए एक एसओपी बनाई जानी चाहिए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। यह बहुत ही गलत है कि सड़कें खोदकर एजेंसी वाले फरार हो जा रहे हैैं।

नसीम गद्दी, वार्ड 45

हर स्तर पर सुधार की जरूरत

यह पूरी तरह से अंधेरगर्दी है कि सरकारी काम में भी लापरवाही बरती जाए। हमेशा यह देखने को मिलता है कि काम के बाद सड़कें बेहाल छोड़ दी जाती हैैं। इसमें हर स्तर पर सुधार की जरूरत है। काम की मॉनिटरिंग संबंधित विभाग को करनी चाहिए। ऐसे मामले जहां कहीं भी आए हैैं, उसके खिलाफ बोर्ड मीटिंग में बात रखेंगे।

रश्मि चौधरी, वार्ड 38

तत्काल बनानी होगी टूटी सड़कें

केबल बिछाने वाली एजेंसियों ने रांची शहर को बेदम कर दिया है। सरकारी टेलीफोन कंपनी हो या निजी, सभी इसके लिए जिम्मेवार है। अब इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे। काम से पहले ही संबंधित एरिया में निर्माण सामग्री गिरानी होगी, ताकि काम खत्म होते ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो और आम आदमी को परेशानी न हो।

मो एहतेशाम, वार्ड 21

डिपार्टमेंट को भी संज्ञान लेना होगा

हमारे एरिया में भी ऐसे कई मामले हैैं। बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर महीनों से छोड़ दिए गए हैैं। ऐसा करने वालों के साथ निगम को भी सख्ती से पेश आना चाहिए और संबंधित डिपार्टमेंट को भी संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। अपने स्तर से वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूर अवगत कराएंंगे और इसका हल भी निकालेंगे।

अरुण कुमार झा, वार्ड 26

कई जगह बनवाई टूटी सड़कें

हमारे वार्ड के कई इलाकों में अंडरग्राउंड केबलिंग और पाइपलाइन बिछाने के काम हुआ है। अधिकतर जगह हमने अपने प्रयास से संबंधित एजेंसी से कहकर सड़कों की मरम्मत कराई है। आगे भी जहां कहीं सड़कें टूटी हैैं, उनकी मरम्मत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बेहतर तालमेल बनाकर काम कराएंगे।

सोनी परवीन, वार्ड 29

नहीं दी जाएगी अन्याय की अनुमति

सड़कों के साथ अन्याय करने की अनुमति कतई नहीं दा जाएगी। पहले भी निगम बोर्ड की मीटिंग में इस विषय को उठा चुका हूं। एक बार फिर इस मसले को जोरदार तरीके से उठाएंगे। आने वाले दिनों में जहां कहीं काम होगा, उसकी एनओसी देखने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी, तभी काम की इजाजत संबंधित एजेंसी को मिलेगी।

अशोक यादव, वार्ड 31