RANCHI: राजधानी की दो लाख आबादी को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार के निर्देश का इंतजार है। अप्रैल से ही हटिया डैम से पानी की आपूर्ति हर दिन नहीं हो रही है। एक दिन छोड़कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जब अब हटिया डैम में पानी का लेवल 27 फीट से ऊपर पहुंच गया है तो लोग सरकार की ओर एक आशा भरी नजर से देख रहे हैं कि अब सरकार एक आदेश जारी करे और लोगों को हर दिन पानी मिलना शुरू हो जाए। मालूम हो कि हटिया डैम से पानी की राशनिंग उस समय शुरू की गई थी जब डैम में पानी का लेवल मात्र छह से सात फीट था।

27 फीट पानी जमा हो गया है

धुर्वा डैम में 27 फीट पानी जमा हो गया है। मानसून में अच्छी बारिश एवं साइक्लोनिक वर्षा की वजह से डैम का जलस्तर बढ़ा है। कई साल बाद यह मौका है जब डैम का जलस्तर 27 फीट तक पहुंचा है। जलस्तर 39 फीट के पार जाने के बाद डैम लबालब भर जाएगा।

गर्मियों में भी मिलेगी राहत

पेयजलापूर्ति विभाग डैम में एकत्र पानी से एक साल तक अनवरत पीने के पानी की आपूर्ति कर सकता है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अच्छी बारिश के साथ डैम को गहरा करने का भी लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि डैम में जितना पानी है उसके जलशोधन केंद्र में सफाई कर 40.5 मिलियन गैलन पानी हर दिन पाइप लाइन से आमजन तक पहुंचाया जा सकता है।

हर डैम में बढ़ा वाटर लेवल

राजधानी रांची में जारी लगातार बारिश के बीच धुर्वा डैम में पानी का लेवल 27 फीट पहुंच गया है। विभागीय इंजीनियर के अनुसार अगर इसी तरह से 15-20 दिन और बारिश हुई तो डैम में पानी का लेवल 30 फीट तक पहुंच जाएगा। फिलहाल वाटर लेवल सेफ जोन में आ गया है। इस वर्ष गर्मी में दिक्कत नहीं होगी। इधर, गोंदा डैम का गेट अगस्त में तीसरी बार खोला गया।

गोंदा डैम में वाटर लेवल 27.6 फीट

पहले सात अगस्त फिर 21 अगस्त को पानी का लेबल 28 फीट पहुंचने पर गोंदा डैम का गेट खोला गया था। दोनों बार पानी का लेवल 26 फीट आने के बाद गेट बंद कर दिया गया था। फिर से डैम में पानी का लेवल 27.6 पर पहुंच गया है। ऐसे में तीसरी बार इस डैम का गेट खोला गया है।

गेतलसूद डैम में वाटर लेवल 29 फीट

गेतलसूद(रुक्का)डैम में पानी का लेवल 29 फीट पर है। पानी का लेवल 31 या 32 फीट पहुंचने पर डैम का फाटक खोला जाएगा। 21 अगस्त को डैम के सातों गेट खोल दिए गए थे। 30 फीट के नीचे पानी का स्तर आने पर इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि डैम की क्षमता 36 फीट है। अगर 32 फीट के बाद फाटक नहीं खोला गया तो डैम को खतरा हो सकता है। डैम को सुरक्षित रखने के लिए पानी का लेवल नियंत्रित रखने की जरूरत है। गर्मी में वाटर सप्लाई के दृष्टिकोण से एक दिसंबर तक डैम में 25.5 फीट पानी सुरक्षित रहना चाहिए।

27 अगस्त को पिछले पांच साल का वाटर लेवल (फीट में)

डैम - 2020 - 2019 - 2018 - 2017 - 2016 - क्षमता

गेतलसूद - 29.8 - 26.9 - 25.6 - 31.9 - 33.2 - 36

हटिया - 25.2 - 10.10 - 13.11 - 25.01 - 31.00 -38

गोंदा - 27.6 - 18.6 - 22.02 - 25.8 - 26.04 - 28