रांची (ब्यूरो) । ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था की गई है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा द्वारा नियम तोडऩे वाले वाहन को ट्रैक करके उनके स्वामी के घर बाई पोस्ट चालान भेजा जाता है। लेकिन अब स्मार्ट लोगों ने इससे भी बचने का तोड़ निकाल लिया है। लोग अपने वाहनों के नंबर प्लेट ही या बदल दे रहे हैं या फिर इसे ढक दे रहे हैं। जिससे कैमरा भी इनके सामने फेल हो जा रहा है। न वाहन के नंबर टै्रक हो रहे हैं और न ही किसी तरह का चालान कट रहा है। नंबर ढकने के लिए कुछ महिलाएं अपनी साड़ी या दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर रही हैं। ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां ही ऐसा कर रही हैं। पुलिस भी इन्हें रोककर पूछताछ करने या फाइन काटने की जहमत नहीं उठाना चाहती।

नंबर प्लेट से छेड़छाड़

ई-चालान से बचने के लिए लोगों ने वाहनों के नंबर से ही छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर बाइक और स्कूटी चालक ऐसे काम कर रहे हैं। वहीं ऑटो और दूसरे वाहन चालक भी इस प्रकार के काम करते देखे जा रहे हैं। सरकारी विभाग जैसे नगर निगम, बिजली विभाग के वाहनों में भी अमूमन नंबर प्लेट नजर नहीं आते हैं। इन पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इधर ई-चालान से बचने के लिए वाहन चालक तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोग नंबर प्लेट से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। किसी ने प्लेट पर लिखे नंबर पर स्क्रैच मार दिया है तो कोई दूसरे वाहन के नंबर लगाकर चल रहा है। कई वाहन चालक अब भी डिजाइनर नंबर प्लेट से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में हैं। इनमें ज्यादातर युवा हैं। जब पुलिस उन्हें रोकने का इशारा करती है तो वे उन्हें भी चकमा देकर भाग निकलते हैं।

5000 रुपए जुर्माने का है नियम

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ नियम बना हुआ है। नंबर प्लेट से छेड़़छाड़ करने वालों पर पांच हजार रुपए फाइन का नियम है। लेकिन न तो लोग इसका पालन कर रहे हैं और न ही पुलिस उन नियमों का पालन करा पा रही है। बीते साल जनवरी से दिसंबर तक ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले करीब 34 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस शत प्रतिशत लोगों से नियमों का पालन नहीं करा पाई है। लोग गाड़ी के नंबर से एक या दो अंक गायब करके भी चालान से बच रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस भी चेकिंग के दौरान ई-चालान करते वक्त अगर कोई हेलमेट नहीं पहना है तो उसका और गाड़ी का फोटो लेकर चालान कर देती है।

कैमरे से नहीं कट रहा चालान

राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों पर नजर रखने के लिए करीब 600 आरएलवीडी (रेड लाइट वायोलेशन डिटेक्शन) व एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीकोगनिशन) कैमरा लगाया गया है। लेकिन अधिकतर स्थानों पर इन कैमरों ने काम करना बंद कर दिया है। इस वजह से ट्रैफिक रूल वायोलेशन करने वालों का चालान नहीं कट पा रहा है। हालांकि, विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि कई जगहों पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है, इस कारण कनेक्शन कट गया है। उन्ही स्थानों पर ई-चालान जेनरेट नहीं हो पा रहा है। लेकिन ज्यादातर स्थानों के कैमरे ठीक हैं और वे काम भी कर रहे हैं।

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निबटेगी।

-जीतवाहन उरांव, ट्रैफिक डीएसपी