रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शनिवार को न्यू एडमिशन वाले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत-नृत्य प्रस्तुत कर नवागंतुकों का मन मोह लिया। प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने नव-प्रवेश वाले विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के नियम-नीतियों की जानकारी दी एवं अभिभावकों को कुछ टिप्स दिये ताकि उनके बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। इस संदर्भ में इन्होंने कहा कि आप बच्चों के सामने मोबाइल का प्रयोग आवश्यकतानुसार ही करें।

नो ट्यूशन पालिसी अर्थात किसी भी तरह का ट्यूशन बच्चों को नहीं देना है।

स्कील डेवलप होता है

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षण पद्धति विद्यालय में है जिससे बच्चों में नवाचार और रचनात्मकता कौशल का विकास होता है,

स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को तीन पीरियड वोकेशनल कोर्स, मैथमेटिक्स और इंगलिश स्पीकिंग के लिए स्पेशल क्लासेज होती है जिससे बच्चों के परफॉरमेंस में बढ़ोत्तरी होती है। इस आयोजन में प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, सीनियर सेक्शन इंचार्ज हनीत मुंजाल एवं जूनियर सेक्शन इंचार्ज प्रेरणा मुंजाल एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। वहीं नव अभिभावकों ने प्रबंधन के इस कार्य की सराहना की।