रांची (ब्यूरो) । दीपावली महापर्व महा उत्सव हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में दीपावली पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली की विशेष तैयारी एवं विशेष पूजन कार्य के लिए मंदिर के पट शनिवार को रात्रि 9.30 बजे से बंद रहा। दर्शन के मंदिर रविवार को शाम 5 बजे खुलेगा। इस अवधि में मंदिर में विशेष पूजन कार्य एवं दीपावली उत्सव की तैयारी चलेगी। दीपावली पर्व के लिए विशेष श्रृंगार एवं सजावट के लिए कोलकाता के कारीगर दिन रात लगे हैं। अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के दिशा निर्देश में संपूर्ण कार्य संचालित किया जा रहा है।

मंगल की प्रार्थना

वर्ष में एक बार खाटू धाम के परंपरा अनुसार दीपावली के दिन श्री श्याम बाबा मुख्य मंड में भक्तगण दीप जलाकर अपने परिवार के लिए कुशल मंगल की प्रार्थना करते हैं मंदिर प्रांगण में ही श्याम भक्तों के लिए घी के दीपक की व्यवस्था की गई है भक्तों से निवेदन है वह स्नान कर शुद्ध होकर मंदिर परिसर में बाबा के मंड में दीप जला सकते हैं

86 वां श्री भंडारा

आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी, इस भोग के अतिप्रिय भजनों से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 86 वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान संतु भाई मानेक योगेश मानेक एवम परिवार ने खाटूनरेश लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मानेक परिवार ने खाटूनरेश को प्राकृतिक पंखा डोलाकर भोग स्वीकार करने की मनुहार की। भंडारे का महाप्रसाद लगभग 3100 से ज्यादा लोगों ने प्राप्त किया।