रांची (ब्यूरो) । विमेंस कॉलेज, रांची की प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में आइक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर डॉ स्मिता लिंडा, डॉ शालिनी मेहता ने वर्ष 2022-23 का एक्यूएआर सबमिट किया गया। मौके पर आर्ट्स ब्लॉक की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विनीता सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमारी स्वर्णिम ने रिपोर्ट की सराहना की। वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट (एक्यूएआर) एक अनिवार्य रिपोर्ट है जिसे सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा अधिकृत प्रारूप के अनुसार हर साल नैक को प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। मान्यता के बाद संस्थान के विकास को जानने के लिए एक्यूएआर उपयोगी होगा।

सहायक दस्तावेज़ है

एक्यूएआर एक सहायक दस्तावेज़ है जो विस्तृत जानकारी देता है जो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राप्त परिणामों को इंगित करता है, इन्हें शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में एक्यूएआर द्वारा मान्यता दी जाती है.राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) एक संगठन है जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वत्त पोषित है, जो निर्धारित मानकों और मानदंडों के आधार पर संस्थानों का मूल्यांकन और मान्यता देने के लिए जिम्मेदार है। जो उच्च शिक्षण संस्थानों को उनके समग्र प्रदर्शन को बढ़ावा देने में मदद करता है।