रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी की आईएलएस के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आईएलएस में एक पेड़ मां के नाम विषय पर संगोष्ठी सह पौधा रोपण कार्यक्रम निदेशक डॉ एसएन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि पेड लगाने से अधिक महत्वपूर्ण है उसका संरक्षण करना। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संकट पर गंभीरता पूर्वक विचार हो रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से निश्चित पौधा लगाना चाहिए। आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने वन महोत्सव के अवसर पर एक पेड मां के नाम अभियान की शुरुआत की है जिसका मूल उद्देश्य है सभी अपनी अपनी मां का सम्मान करें, क्योंकि मां का योगदान हम सभी के जीवन में बहुमूल्य है।

पर्यावरण को बचाने में

उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है एवं जिस दिन सभी युवा पर्यावरण को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने लगेंगे तो काफी हद तक पर्यावरण को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरयू के मास कम्युनिकेशन के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण मानव जीवन संकट में है एवं हमें इससे बचना है तो पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें आगे आना होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन आईएलएस के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हैप्पी भाटिया ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ निशिकांत प्रसाद ने किया। आईएलएस परिसर में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जामुन, नीम, गुलमोहर, तरु लक्ष्मी, अर्जुन आदि के कुल 62 पौधा अतिथियों एवं एन एस एस के छात्र -छात्राओं द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईएलएस के एनएसएस टीम लीडर्स क्रमश: रुक्मिणी, वेदांत, नीरज गुप्ता, अक्षत एवं अनुराग का उल्लेखनीय योगदान रहा।