रांची (ब्यूरो) । शनिवार को साईंनाथ विश्वविद्यालय, रांची के बहुउदेश्यीय हॉल में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, शिक्षा विभाग के द्वारा एक्सप्लोरिंग द फ्रंंटियर्स ए स्टूडेंट-लीड वर्कशॉप ऑन मॉडर्न फिजिक्स एण्ड मैकानिक्स विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति- प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल की अध्यक्षता में भौतिकी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में हुआ। कुलपति महोदय ने देश एवं विदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं सामान्य घटनाओं पर आधारित अपने अनुभव साक्षा किये और कहा कि विज्ञान को जितना क्रिया आधारित करके सीखा जाएगा उतना ही विद्यार्थियों को लाभ होगा। साथ ही संकायध्यक्षों को कहा कि छात्र-छात्राओं तक विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार संबंधी वैज्ञानिक गतिविधियों को तकनीकी का प्रयोग करते हुए पहुंचाना सुनिश्चित करें।
प्रयोगों का प्रदर्शन
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने नवीन प्रयोगों का प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के व्याख्याताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला का फोकस संकाय और छात्रों को भौतिकी और यांत्रिकी में आधुनिक अनुसंधान क्षेत्रों से परिचित कराना था। कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं ने एक्सप्लोरिंग द फ्रंंटियर्स ए स्टूडेंट-लीड वर्कशॉप ऑन मॉडर्न फिजिक्स एण्ड मैकानिक्स विषय पर व्याख्यान दिये। वार्ता के बाद एक पैनल चर्चा हुई जहां प्रतिभागियों ने सभी वक्ताओं के साथ बातचीत की। विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रयोगों के बारे में बताया
इस दौरान भौतिकी के सहायक प्राध्यापक- सुधीर कुमार एवं कीर्ति कोमल, प्रयोगशाला सहायक- कुशल साहू के द्वारा भौतिकी एवं यांत्रिकी के प्रयोगों पर विस्तार से बताया एवं इस दिशा में करियर की सम्भावनाओं पर भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी किया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के डीन डॉ शीला सिंह, डायरेक्टर डॉ केसी प्रसाद, प्राचार्या डॉ तब्बसुम खान, विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश कुमार के अलावा अलग-अलग विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने भी व्याख्यान दिये।