रांची (ब्यूरो) । मरीज़ों के बेहतर देखभाल कैसे हो, विषय पर मिड नीकॉन-2023 के अंतिम दिन नर्सों के लिए न्यूरोक्रिटिकल केयर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में एसोसिएशन ऑफ़ न्यूरोसाइंटिस्ट फॉर ईस्टर्न इंडिया और झारखंड न्यूरोसाइंसेंस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मिड-2023 का सफल संचालन हुआ। मिड एनीकॉन-2023 के दूसरे और अंतिम दिन नर्सों और तकनीकी कर्मचारियों के लिए पारस अस्पताल प्रांगण में रिम्स के डॉ प्रदीप भट्टाचार्य के निर्देशन में न्यूरो क्रिटिकल केयर वर्कशॉप किया गया, जिसमें डॉ प्रदीप ने न्यूरो आईसीयू के मरीज़ों की देखभाल से संबंधित विशेष सावधानियों के बारे में नर्सों को विस्तारपूर्वक बताया$ कार्यक्रम के अंतिम दिन के छात्रों के लिए साइंटिफिक पोस्टर प्रतियोगिता हुई जिसमें पूर्व-स्नातक की डॉ दीक्षा अग्रवाल ने हेड एंड स्पाइनल इं'यूरी विषय पर प्रथम स्थान हासिल किया$ वहीं स्नातकोत्तर के 28 प्रतियोगियों में से डॉ अरबिंद पुहान ने ब्रेन ट्यूमर्स के टॉपिक पर प्रथम स्थान पाया।

हमारे लिये गर्व का पल

आयोजन मण्डल के सह सचिव डॉ विराट ने प्रतियोगिता के सफल संचालन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की ऐसे आयोजनों में राष्ट्रीय स्तर पर इतने प्रतियोगी भाग लेते हैं$ आज का दिन हमारे लिये गर्व का पल है$ उन्होंने बताया कि उनकी मौजूदगी में यह अभी तक का सबसे सफल आयोजन रहा।

किफ़ायती इलाज की जानकारी दी

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजी विषय पर संयुक्त रूप से परिचर्चा हुई$ जिसमें दिल्ली से आए डॉ अचल श्रीवास्तव ने पार्किंसन (शरीर के किसी हिस्से का कंपकंपाना) बीमारी के कारण, बचाव और उसके किफ़ायती एवं उन्नत निदान पर जानकारी दी$ बिहार की राजधानी पटना से आए डॉ गुंजन कुमार ने सबसे आम समस्या सर दर्द के आधुनिक तकनीकी उपचार और इससे संबंधित दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी$ बैंगलोर से आयी डॉ अनीता महादेवन ने ब्रेन ट्यूमर के पैथोलॉजी जाँच व्याख्यान दिया$ डॉ तारीक माटिन ने स्ट्रोक के इलाज में एंडोस्कोपी थेरेपी के इस्तेमाल की विशेषज्ञता पर अपने अनुभवों को साझा किया$ सेवानिवृत डॉ ब्रिगेडियर पी के साहू ने सर्वाइकल स्पाइन की ऑपरेशन विधि पर लाभदायक अभिभाषण दिया$