स्लग: व‌र्ल्ड एड्स डे पर वर्कशॉप में बोले हेल्थ मिनिस्टर -जागरूकता ही है एड्स से बचाव ranchi@inext.co.in RANCHI (1 Dec): सदर हास्पिटल के अलावा अन्य सरकारी हास्पिटलों में एचआइवी टेस्ट किट सरकार फ्री में उपलब्ध करा रही है, ताकि एड्स को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा इसकी रोकथाम के लिए वर्कशॉप से भी जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग जागरूक हों और दूसरों को भी अवेयर करें। ये बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने विश्व एड्स दिवस पर सदर हास्पिटल कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे मोबाइल मेडिकल वैन भी क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। हमें लोगों के बीच और जागरूकता फैलाने की जरूरत है, तभी एचआइवी को फैलने से रोका जा सकता है। साथ ही कहा कि फैमिली प्लानिंग को लेकर एनएसवी के लिए हमारे वैन घूम रहे हैं। इसमें लोगों का आपरेशन किया जा रहा है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ। एसएस हरिजन, डीएस डॉ। विजय कुमार सिंह, हास्पिटल मैनेजर अंतरा झा, झासा के डॉ। विमलेश सिंह के अलावा हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी और स्टाफ्स मौजूद थे।