स्लग: सदर अस्पताल में व‌र्ल्ड कैंसर डे पर अवेयरनेस कैंप, डॉक्टरों ने किया अवेयर

-समय पर इलाज शुरू कराने से दूर हो सकती है बीमारी

RANCHI (4 Feb): अगर आपकी भी बॉडी के किसी हिस्से में पुराना जख्म है और वो ठीक नहीं हो रहा है, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में इसकी जांच कराकर इलाज शुरू नहीं किया तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। व‌र्ल्ड कैंसर डे पर रविवार को सदर हास्पिटल सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग में अवेयरनेस कैंप में ये बातें डॉ। प्रियंका सिंह ने कहीं। उन्होंने मरीजों को सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कैंप में आए मरीजों को फिजिकल एक्टिवटी और बैलेंस डाइट लेकर अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अपनी डाइट में हरी सब्जियों और फल को शामिल करें। साथ ही मरीजों को तंबाकू और अल्कोहल से दूर रहने की सलाह दी। मौके पर एनके सिंह, कमर अली, कंचन कुजूर, सलमा तौसीन, एसके पांडेय और निरंजन कुमार मौजूद थे।

सस्पेक्टेड मरीजों का होगा टेस्ट

इस दौरान डॉ.प्रियंका ने बताया कि अधिक स्ट्रेस लेने से भी कैंसर जैसी बीमारी आपको चपेट में ले सकती है। इसके अलावा मोटापा से भी बचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान जो भी मरीज सस्पेक्टेड थे उन्हें एफएनएसी टेस्ट के लिए बुलाया गया है। अगर जरूरत पड़ेगी तो बायोप्सी टेस्ट भी कराया जाएगा। महिलाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि 30-35 साल के बाद महिलाओं को रेगुलर अपना बीपी, शुगर चेक कराने की जरूरत है।