RANCHI: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 8 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए रांची में कुल 13 केन्द्र बनाए गये हैं। परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए डीएवी हेहल के प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा को सिटी को-ऑडिनेटर बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों से पहले सभी प्रकार की जांच कर ली जायेगी उसके बाद ही परीक्षार्थियों को सीट पर बैठने दिया जाएगा। को-आर्डिनेटर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षाएं कदाचार मुक्त हों, इसके लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपनी फोटो और आईडी साथ रखें। परीक्षा के दौरान भूलकर भी एडमिट कार्ड पर कुछ न लिखें।

नए पैटर्न पर होगी परीक्षा

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट सीबीएसई बोर्ड आयोजित करता है। इसके जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की नियुक्तियां होती हैं। इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए सीबीएसई ने उम्र सीमा बढ़ा दी है। साथ ही यूजीसी नेट 2018 के एग्जाम का पैटर्न भी बदल दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे परीक्षार्थी वेब साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में ही परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं। परीक्षा केन्द्रों पर कब पहुंचना है और सेंटर कहां है और सावधानियां क्या क्या बरतनी है, इसकी जानकारी दी गई है।

ये हैं सेंटर

कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, डीएवी बरियातू, इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कांके, सेंट जॉन हाइस्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, लोयोला कॉन्वेंट, रांची कॉलेज, केवी दीपाटोली, डीएवी आलोक, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स डोरंडा, केवी हेहल।