रांची (ब्यूरो) । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट एक और दो एवं योग विभाग, सरला बिरला विश्वविद्यालय के द्वारा विवि परिसर में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विवि के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अधिकारीगण और छात्र बड़ी संख्या में सामूहिक योग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसबीयू के कुलपति प्रो गोपाल पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने योग को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया, जिससे हम सभी लाभान्वित और गौरवान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में डीन डॉ नीलिमा पाठक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग से स्वयं की पहचान कर समाज बनाए जाने पर जोर दिया।

मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को योग का अभ्यास विवि के वरिष्ठ योग शिक्षक अमरेंद्र दत्त द्विवेदी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ प्रदीप वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं दी।

गुरु गोबिंद सिंह स्कूल में योग दिवस मना

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े रातु, रांची में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें योगा अध्यापक शुभम वर्मा के दिशा निर्देश में कुल 200 छात्रों ने योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें पद्मासन वृक्षासन, ताड़ासन, अर्ध चंद्रासन पदहस्तासन मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या शालिनी विजय ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। यह विद्या हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। मानसिक तथा भावनात्मक दृढ़ता के लिए हमें नित्य योग करते रहना चाहिए।