नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मानसिक दृढ़ता विकसित करने की जरूरत है, जैसा कि आस्ट्रेलियाई टीम करती है। यह मानना है अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का। पुरुष भारतीय टीम की तरह, भारतीय महिलाएं लगातार आईसीसी प्रतियोगिताओं के नॉक-आउट चरणों में पहुंच रही हैं, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिल पाती। वास्तव में, उन्हें अपने पहले विश्व खिताब का इंतजार है। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन ने पीटीआई को बताया, 'जाहिर है, यह एक दिमागी खेल है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे खिलाडिय़ों के पास यह सब नहीं है। हम पिछले तीन वर्षों में अच्छा खेल रहे हैं, बस विश्व खिताब जीतने में सक्षम नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम बड़े मुकाबले आसानी से जीत लेती है। क्योंकि वह मेंटली काफी स्ट्रान्ग रहती हैं।'

मानसिक रूप से मजबूत होना होगा

भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला और टी 20 विश्व कप दोनों के लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन प्रत्येक अवसर पर फाइनल में उनसे हार गया। इस पर झूलन कहती हैं, 'आप जानते हैं कि आप ग्रुप स्टेज में हारने के बाद वापस आ सकते हैं, लेकिन आप नॉक-आउट में नहीं आ सकते। यहां पर टैलेंट से ज्यादा माइंडसेट मायने रखता है।' ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के सलाहकार पैनल में शामिल झूलन ने कहा, "यह दर्शाता है कि आप मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। आप अपनी नर्व्स को कैसे नियंत्रित करते हैं। यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप अन्य टीमों से आगे रहेंगे।" 37 वर्षीय झूलन ने पुरुषों के अंडर -19 विश्व कप फाइनल में भारत की हार का जिक्र करते हुए कहा, "सिर्फ महिला टीम ही नहीं, आपने पुरुष और अंडर -19 टीम को भी हाल ही में फाइनल में हारते हुए देखा है।" 2013 के बाद से भारत की पुरुष टीम ने भी कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।

आज की महिला कंगारु टीम, पुरुष टीम की तरह हो गई

झूलन को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं महिलाओं की बिग बैश लीग में अपनी बेमिसाल कामयाबी का श्रेय देती हैं, जिससे उनके खिलाडिय़ों को जोखिम और कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली है। झूलन ने बताया, 'वर्तमान महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम अतीत की ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम की तरह है (जिसने 1999-2007 तक तीन वनडे विश्व कप जीते थे। एक कारण है कि वे इतने बेहतर पक्ष हैं। उनका सेट-अप बहुत बड़ा है।) झूलन ने कहा कि उन्हें कई मौके और एक्सपोजर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी बेहतर होने के लिए एक टी 20 लीग की आवश्यकता है। आप देखते हैं कि आईपीएल (2008 में) के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट में कैसे सुधार हुआ। पहले एक भारतीय क्रिकेटर और घरेलू खिलाड़ी के बीच एक अंतर था लेकिन आईपीएल के बाद यह बदल गया। युवा अधिक आत्मविश्वास से देखते हैं और जानते हैं कि बड़े मंच को कैसे संभालना है।'

हमारे पास इस समय प्रतिस्पर्धी लीग नहीं

झूलन ने कहा, "हमारे पास इस समय प्रतिस्पर्धी लीग नहीं है। प्रथम श्रेणी का ढांचा भी महत्वपूर्ण है लेकिन डब्ल्यूबीबीएल और आईपीएल जैसे लीग आपको बड़े स्तर पर तैयार करते हैं।" भारतीय महिला टीम को विश्वस्तरीय मध्यम तेज गेंदबाजों की जरूरत है, खासकर टी 20 प्रारूप में। झूलन ने कहा कि पेसर्स के निर्माण में समय लगता है और जोर दिया कि पर्याप्त प्रतिभा उपलब्ध है। वह कहती हैं, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त मध्यम पेसर्स नहीं हैं। उन्हें तैयार होने में समय लगता है। आप उन्हें रातों रात तैयार नहीं कर सकते। यह एक प्रक्रिया है और हम सभी उस पर काबू पा चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk