कई दिखे संदिग्ध

गुरुवार की ही तरह शुक्रवार की दोपहर भी एसपी सिटी राहुल राज, एसपी क्राइम कमलेश दीक्षित, एसपीआरए प्रदीप गुप्ता अचानक जिला जेल पहुंच गए। एडीजी/आईजी जीएल मीणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई के तहत एसपी सिटी  समेत अन्य अधिकारी फोर्स के साथ मेन गेट पर टाइट हो गए और दोनों शिफ्टों के मुलाकातियों के बाहर निकलने पर एक एक कर सबकी चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस को पहले 15 ऐसे मुलाकाती मिले जिनपर पुलिस को डाउट हुआ। एक मुलाकाती की चेकिंग के दौरान पुलिस को उसकी जेब से एक कागज मिला। जिसपर सात आठ फोन नंबर लिखे थे। पुलिस 15 में से 12 मुलाकातियों को प्रॉपर जवाब न मिलने पर हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

कईयों से मिलने आये थे

जांच के दौरान पकड़े गए एक दर्जन लोगों से पूछताछ में सबने जेल में बंद अलग अलग क्रिमिनल्स से मिलने आने की बात बताई है। पकड़े गए एक फरियादी ने जेल में बंद मिर्जापुर के एक क्रिमिनल से मुलाकात की बात बताई है। पुलिस ने इस मुलाकाती की तलाशी ली तो इसके पॉकेट से एक कागज मिला। जिसपर कई मोबाइल नंबर्स लिखे थे। वहीं जेल में बंद कबीर की माला चोरी के आरोपी थाई नागरिकों से मिलकर भी एक जोड़ा निकला था। पूछताछ में पता चला है कि ये जोड़ा बाहर से आया था और कैंटोमेंट स्थित एक होटल में रुका है। पुलिस इनसे अलग से पूछताछ कर रही है।