4जी की लत लगाना भी हुआ बेकार
रिलायंस जियो ने करीब 6 महीने तक अपने करोड़ों कस्टमर्स को कंप्यूटर भर भरकर फ्री डेटा दिया, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भी। कंपनी को उम्मीद थी कि बस एक बार लोगों को फ्री 4जी की लत भर लगा दें। फिर जिंदगी भर उसी की कमाई खाएंगे, लेकिन अंबानी जी इंडियन मोबाइल यूजर्स के दिमाग को भांप नहीं पाए और आज हालत ये हो रही है कि जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की बात सामने आ रही है, ताकि भागते भूत की पूरी लंगोटी हाथ आ सके, यानि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स भाग के न जाएं।
जियो को अब पता चला,इंडियन मोबाइल यूजर्स को समझना मुश्‍किल ही नहीं नामुमकिन है

पैसे मांगते ही यूजर्स को लगा सदमा
फरवरी 2017 में जियो ने बताया था कि अब हमारे पास 10 करोड़ यूजर्स हैं और अब फ्री सर्विस बंद होगी। प्राइम मेंबरशिप प्लान के साथ जियो ने 31 मार्च तक का समय दिया और कहा कि भईया पहले 99 रुपए देकर रजिस्टर करो और फिर 303 रुपए में साल भर अनलिमिटेड डेटा का मजा लो। 25 से 50 रुपए में महीने भर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले तमाम यूजर्स तो जियो की इस घोषणा से कोमा में चले गए। पूरी जिंदगी फ्री 4जी की आस में जीने वाले काफी यूजर्स ने अब तक प्राइम प्लान नहीं लिया है। यही वजह है कि जियो प्राइम 30 अप्रैल तक प्राइम प्लान बढ़ा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से प्राइम मेंबरशिप स्कीम को आगे बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा अब तक नहीं की गई है।

जियो से भी सस्ता डाटा प्लान हैं इन कंपनियों का

कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक करीब ढाई करोड़ यूजर्स ने ही अब तक जियो प्राइम प्लान लिया है, जबकि कंपनी को 10 का पचास परसेंट यानि करीब 5 करोड़ यूजर्स जुड़े रहने की उम्मीद थी। ऐसे में कंपनी वेट एण्ड वॉच वाली कंडीशन में है। वैसे भी अपने यहां लोगों को को लास्ट मिनट में जागनेकी आदत है। अगर मार्च के अंत में जियो स्टोर्स पर राशन जैसी लाइन फिर से लग गई तो समझ लीजिए, प्राइम ऑफर की डेट बढ़ना तय है।

जियो प्राइम मेंबरशिप का लेना है एक्स्ट्रा फायदा तो ऐसे करें रिचार्ज

जियो प्राइम के चक्कर में बाकी कंपनियों की हवा टाइट
प्राइम स्कीम से जियो की कमाई भले ही बढ़ रही हो लेकिन बाकी कंपनियों की हवा टाइट है। वोडाफोन से लेकर आइडिया तो एयरटेल से लेकर बीएसएनएल तक सभी 300 से 400 रुपए के बीच अनलिमिटेड डेटा और हर दिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान लेकर मैदान में आ चुके हैं। दूसरी ओर मोबाइल यूजर्स कंपनियों की फाइटिंग का मजा लेते हुए शायद और सस्ते प्लान का इंतजार कर रहे हैं।

तो इसलिए होता है पुलिस की वर्दी का रंग खाकी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk