नई दिल्‍ली (पीटीआई)। Airtel, Vi & Jio plans 2021 New Rates: Jio ने 1 दिसंबर से मोबाइल सेवाओं के टैरिफ में 21% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने प्रीपेड टैरिफ में दिसंबर महीने से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि नए रेट्स वपर नजर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि Jio ने Airtel और Vodafone Idea की तुलना में रिचार्ज प्‍लान्‍स की कीमतें कम रखी हैं। जियो के नए टैरिफ प्‍लान 1 दिसंबर से लागू हो रहे हैं।

जियो फोन यूजर्स को अब भी मिलेगा सबसे सस्‍ता टैरिफ प्‍लान
जियो कंपनी ने अभी भी जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए 28 दिनों की वैधता प्‍लान के लिए अपनी न्यूनतम दर 91 रुपये रखी है जो कि निजी दूरसंचार ऑपरेटरों में सबसे कम है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले एंट्री लेवल प्लान को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है। बता दें कि टैरिफ बढ़ोतरी के बाद JioPhone प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन प्‍लान्‍स में 19.6 प्रतिशत से लेकर 21.3 प्रतिशत के बीच की वृद्धि शामिल है। रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा, कि दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को ध्‍यान में रखते हुए हमनें हर भारतीय को सच्‍ची डिजिटल लाइफ के साथ सशक्त बनाया है। साथ ही जियो ने कहा कि उनके रिचार्ज प्‍लान्‍स इंडस्‍ट्री में ग्राहकों को बेस्‍ट वैल्यू प्रदान करेंगे।

Jio plans 2021 Revised Rates

जानें जियो से सभी रिवाइज्‍ड प्‍लान
बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते अपने प्रीपेड प्लान टैरिफ में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब जियो ने भी अपने रिचार्ज प्‍लान्‍स का टैरिफ बढ़ा दिया है। नए प्‍लान के मुताबिक जियो के प्रमुख प्‍लान इस प्रकार हैं-
- अनलिमिटेड प्लान कैटिगरी में Jio ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत 129 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये कर दी है।
- अनलिमिटेड कैटेगरी में 84 दिनों की वैलिडिटी और सीमित डेटा वाले सबसे सस्‍ते प्‍लान की कीमत फिलहाल 329 के बजाय 395 रुपये होगी।
- 84 दिनों की वैधता के साथ दैनिक 1.5 जीबी दैनिक डेटा यूसेज वाला जियो का पॉपुलर प्‍लान 555 रुपये से लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 666 रुपये हो जाएगा।
- अनलिमिटेड कैटेगरी प्लान की कीमत फिलहाल 2,399 रुपये के बजाय 2,879 रुपये होगी।

Business News inextlive from Business News Desk