- पहले ही दिन आरजेडी ने चेताया टाइम टू टाइम होगी समीक्षा

-बीजेपी ने पूछा समता पार्टी के गठन का क्या था उद्देश्य

PATNA : जीतनराम मांझी की सरकार ने ध्वनिमत से बिहार विधान मंडल में विश्वासमत हासिल कर लिया। आरजेडी ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया। इसी के साथ नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की नजदीकियों को ताकत मिली। जेडीयू के पास क्क्7 विधायक हैं। आरजेडी के ख्क् विधायकों सहित कांग्रेस के चार और तीन इंडीपेंडेंट ने भी समर्थन किया। इस तरह सरकार के पास क्ब्भ् का आंकड़ा हो गया। सीएम जीतनराम मांझी ने सदन में कहा कि गठबंधन की जरूरत नहीं, बावजूद इसके समर्थन देने वालों को धन्यवाद। बीजेपी ने क्9 जून ख्0क्फ् का इतिहास दुहराया और वाक आउट किया। साथ ही समता पार्टी के गठन का उद्देश्य भी याद दिलाया। आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि टाइम टू टाइम आरजेडी इस सरकार के कार्यो की समीक्षा करेगा और यह भी तय करेगा कि समर्थन देता रहे या नहीं।