थाणे (पीटीआई)। एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महाराष्ट्र के ठाणे और सोलापुर ने लाइट बंद नहीं की। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करने की अपील का बिल्कुल पालन नहीं किया। वरिष्ठ एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अवध, जिन्होंने पीएम मोदी के इस आह्वान की पहले ही आलोचना की थी, उन्होंने न तो लाइट बंद की और न ही दिया जलाया।

एनसीपी ने किया विरोध

ठाणे में, एनसीपी शहर इकाई के अध्यक्ष आनंद परांजपे और सोलापुर में उनके समकक्ष संतोष पवार ने अपने कार्यकताओं और पदाधिकारिकों को अवध के निर्देशों का पालन करने को कहा। वैसे सिर्फ एनसीपी ही नहीं कई और नेताओं ने मोदी के इस काम की आलोचना की है। इससे पहले पीएम ने जब जनता कर्फ्यू के दौरान शाम को ताली और घंटी बजाने को कहा था, तभी भी कुछ नेताओं को आपत्ति हुई थी। कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने तो ट्वीट कर कहा था कि, कोरोना से ऐसे नहीं निपटा जा सकता। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।

बीजेपी नेता दिखे एकजुट

एक तरफ जहां विरोधी मोदी की इस अपील की आलोचना कर रहे। वहीं बीजेपी के नेताओं ने रविवार रात 9 बजे अपने घर पर दिए जलाए। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी शामिल थे। इन्होंने लाइट बंद कर दिए जलाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। यही नहीं प्रधानमंत्री ने खुद लाइट बुझाकर दिया जलाते हुए तस्वीर पोस्ट की।

National News inextlive from India News Desk