कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। JK Assembly Polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भाजपा के जम्मू और कश्मीर अभियान की शुरुआत करने के लिए डोडा में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। रैली को देखते हुए सुरक्षा बलों ने डोडा और किश्तवाड़ में हाईलेवल की सिक्योरिटी की है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री और जम्मू-कश्मीर के भाजपा चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी जो रैली की तैयारी की करने के लिए शुक्रवार को सांबा में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डोडा में अपनी पहली चुनावी सभा करेंगे। यह एक बेहद खास रैली होगी क्योंकि यह 42 सालों में किसी भी प्रधानमंत्री की डोडा की पहली यात्रा होगी। पिछली बार प्रधानमंत्री ने डोडा की यात्रा 1982 में की थी।
भाजपा की नजर क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों पर
प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक रैली के साथ, भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों - डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की आखिरी रैली 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान हुई थी, जब उन्होंने पड़ोसी किश्तवाड़ में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था।
जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव
भाजपा जम्मू संभाग की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले, भाजपा के पास जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 25 सीटें थीं। आगामी चुनाव तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। यह जम्मू-कश्मीर में एक दशक में पहला विधानसभा चुनाव है और अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद पहला चुनाव है।
National News inextlive from India News Desk