नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन लगा है। ऐसे में देश के कई विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करने के तरीकों विभिन्न तरीकों पर अभी चर्चा ही कर रहे हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने सोमवार से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू भी कर दीं। जेएनयू के वाइस चांसलर ममिदला जगदीश कुमार ने इस संबंध में ट्वीट किया है। जेएनयू के स्कूल ऑफ इन्वायरमेंटल साइंस ने एमएससी और एमफिल और पीएचडी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल माध्यम के जरिए मिड-सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत की है। यह परीक्षा 4 मई तक चलेंगी।

12 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई

जेएनयू प्रशासन ने कहा कि कोरोना की वजह से 14 अप्रैल से जेएनयू ने परीक्षाओं के संचालन के तरीके खोजना शुरू कर दिया था। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 12 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें कुलपति, निदेशक, रजिस्ट्रार, स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्ष शामिल थे। इस दाैरान जेएनयू प्रशासन का कहना था कि जेएनयू में देश के विभिन्न हिस्सों से स्टूडेंट आते और उनकी कई समस्याएं हैं, जैसे ग्रामीण इलाकों में अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि। ऐसे में स्टूडेंट की अकादमिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए एक लचीला और प्रभावी तंत्र तैयार किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk