नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीती 5 जनवरी की शाम को हुई हिंसा के विरोध में गुरुवार दोपहर में छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया।जेएनयू के गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।आज हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में टीचर्स और जेएनयू छात्र संघ से जुड़े छात्र बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। वे जमकर नारे बाजी कर रहे हैं।


शिक्षक संघ आज एक शांति मार्च में भाग लेंगे
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके लोबियाल ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान कुलपति एम जगदीश कुमार के अंडर में विश्वविद्यालय में शांति स्थापित करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आज जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-साथ कुछ नागरिक समाज समूहों के शिक्षक संघ आज एक शांति मार्च में भाग लेंगे।

देश में सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को बचाना

प्रोफेसर लोबियाल ने एएनआई को बताया कि हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर बढ़ेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य मंत्रालय को यह बताना है कि मौजूदा वीसी एम जगदीश कुमार के शासन में विश्वविद्यालय में शांति लाना मुश्किल है। प्रोफेसर ने यह भी कहा कि मार्च के दौरान उठाए जाने वाले मुख्य मुद्दे जेएनयू में भीड़ हिंसा और देश में सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को बचाना है।

आइशी समेत18 से अधिक छात्र घायल हुए थे
शांति मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा की है और सड़क पर चलने वाले वाहनों को रोक दिया है। बता दें कि बीते रविवार 5 जनवरी जेएनयू में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस आए थे। उन बदमाशों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 18 से अधिक छात्र घायल हो गए थे।

National News inextlive from India News Desk