-सूचना और जनसंपर्क विभाग में 579 अतिरिक्त पदों का सृजन

-सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगाए जाएंगे

रांची : सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी महत्वपूर्ण विभागों तथा जिलों में सोशल मीडिया एंड पब्लिसिटी आफिसर की नियुक्ति होगी। इसके लिए 58 पद सृजित किए गए हैं। इनमें सभी जिलों के लिए एक-एक तथा सूचना जनसंपर्क विभाग के मुख्यालय के लिए छह पद संविदा पर बाह्य स्रोत से भरे जाएंगे, जबकि विभागों में होनेवाले शेष पदों पर नियुक्तियां स्थायी होंगी।

कैबिनेट की स्वीकृति

मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासकीय पदवर्ग समिति ने सूचना जनसंपर्क विभाग के लिए सोशल मीडिया अफसरों सहित 579 अतिरिक्त पदों का सृजन किया है। इसको कैबिनेट की भी स्वीकृति मिल गई है। इसमें अधिकांश पद संविदा पर बाह्य स्रोत से भरे जाएंगे। इसी प्रक्रिया के तहत योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी के 50 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं।

इन विभागों में बहाली

सोशल मीडिया आफिसर जिनमें बहाल होंगे उनमें मंत्रिमंडल एवं समन्वय, कार्मिक, नगर विकास, पथ निर्माण, वन एवं पर्यावरण, ग्रामीण विकास, कल्याण, कृषि, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा, उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, श्रम, पर्यटन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पेयजल एवं स्वच्छता, जल संसाधन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग शामिल है।

इन पदों का सृजन

स्थायी पद :

-सोशल मीडिया एंड पब्लिसिटी ऑफिसर 58 (30 कांट्रैक्ट)

-अपर निदेशक 03

संयुक्त निदेशक 01

उपनिदेशक 06

तथा सहायक निदेशक 09

---

कॉट्रैक्ट के पोस्ट संख्या

सहायक जन संपर्क पदाधिकारी 50

कंप्यूटर आपरेटर 60

सहायक वीडियो कैमरामैन 31

कंप्यूटर प्रोग्रामर 01

वीडियो एडीटर 01

कैमरामैन 38

वीडियो कैमरामैन 03

कलाकार 06

कापी राइटर 02

चालक 74

दफ्तरी 02

टेलीफोन ऑपरेटर 03

सफाई कर्मी 42

माली 31

रात्रि प्रहरी 42

ध्वनि ऑपरेटर 33

एलडीसी वीडियो ऑपरेटर 35

अनुसेवक 95

रिसेप्शनिस्ट 35