तेजी से रोजगार में ग्रोथ

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटमेंट कंपनी अंतल इंटरनेशनल ने एक बड़ा सर्वे किया। इस सर्वे में भारत की 2292 कंपनियों को शामिल किया गया है। जिसमें इस सर्वे के बाद अंतल ने अपनी 18वीं वार्षिक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में उसने आने वाले समय में भारत में रोजगार की बाढ़ आने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर काफी तेजी से रोजगार में ग्रोथ होगी। युवाओं को नौकरी के काफी तेजी से ऑफर मिलेंगे क्योंकि 88 फीसदी कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा 63 फीसदी कंपनियां पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी अधिक नियुक्तियां कर रही हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये भारतीय कंपनियां इस साल श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसे कॉलेजों में पहल भी कर चुकी हैं।

यहां होंगी नियुक्तियां

इस संबंध में अंतल इंटरनेशनल, इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जोसेफ देवासिया का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियों की दिशा में सबसे ज्यादा भर्ती होंगी। इसके अलावा एजुकेशन, फार्मा, आईटीईएस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स भी इसमें शामिल हैं। इस सर्वे के मुताबिक प्रोफेशनल्स और मैनेजर्स के लिए ज्यादा चासेंज हैं। इसके अलावा एकाउंटिंग के क्षेत्र में भी भरमार रहेगी। यहां पर करीब 79 फीसदी नई भर्तियां होंगी। वहीं एजुकेशन 78 फीसदी भर्ती, ई-कॉमर्स  74 फीसदी नियुक्ति, एसएससी/बीपीओ 73 फीसदी भर्ती, आईटी 67 फीसदी नियुक्ितयां की जाएंगी। इसके अलावा बैंकिंग में 65 फीसदी, फार्मा में 62 फीसदी और एफएमसीजी में करीब 60 फीसदी तक की नियुक्तियां की जांएगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk